बस्सी

बारिश ने तोड़ा छह वर्ष का रिकॉर्ड

राजस्थान में अगस्त माह की शुरुआत से ही मानसून ( rain in rajasthan in august) मेहरबान रहा है। मानसून ( monsoon 2019 ) शुरू होने के साथ ही प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश ( Rain in Rajasthan ) दर्ज हुई है। अगस्त की शुरुआत से ही लगातार बरसात हो रही है।

बस्सीAug 06, 2019 / 11:23 pm

vinod sharma

बारिश ने तोड़ा छह वर्ष का रिकॉर्ड

नीरज श्रीवास्तव
बस्सी (जयपुर).
कस्बा सहित आस-पास के क्षेत्र में मानसून के मेघ मेहरबान हैं। इसी मेहरबानी ने पिछले सात वर्षों के जुलाई माह का रिकॉर्ड (current-rain-forecast-in-rajasthan-heavy-rain-in-jaipur) तोड़ दिया है। बस्सी तहसील कार्यालय परिसर में लगे वर्षा मापी यंत्र के आधार पर दर्ज आकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई (monsoon-2019) के 31 दिनों में 587 एमएम बारिश हुई है। यह आंकड़ा वर्ष 2013 से अब तक सबसे अधिक है। वहीं जनवरी से जुलाई की बात करें, तो भी इस वर्ष बारिश सबसे अधिक है। पिछले सात महीनों में बस्सी में 769 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले वर्ष 2016 में जनवरी से अगस्त तक 542 एमएम बारिश हुई थी। मानसून की इस रफ्तार को देखते हुए अब इस अगस्त में भी सबसे अधिक बारिश की संभावना बन गई है।
पांच वर्ष में सबसे ज्यादा
इस वर्ष जनवरी से 06 अगस्त तक बस्सी में 829 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं जुलाई तक यह आंकड़ा 769 रहा। अगस्त की बारिश अभी बाकी है, फिर भी यह आकड़ा पिछले पांच वर्ष के आठ माह की बारिश के बाद भी सबसे अधिक है। यानी इस वर्ष सात महीनों की बारिश अन्य वर्षों के आठ महीनों की बारिश के आकड़ों से अधिक हो चुकी है। वर्ष 2015 में जनवरी से अगस्त तक 535 एमएम, वर्ष 2016 में इसी अवधि में 542, वर्ष 2017 में 475 और फिर वर्ष 2018 में 284 एमएम रहा। इन आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा है कि वर्ष 2019 बारिश के मामले में लगातार रिकॉर्ड बना रहा है।
पिछले वर्ष की जुलाई से दोगुनी
पिछले सात वर्ष के जुलाई माह में इस वर्ष की जुलाई में सबसे अधिक वर्षा हुई है। वर्ष 2013 की जुलाई में 271 एमएम, 2014 में 81, वर्ष 2015 में 158, फिर 2016 में 221, 2017 में 134, वर्ष 2018 में 156 और इस बार 2019 के जुलाई माह में रिकॉर्ड 587 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यानी इस बीती जुलाई में बारिश का आंकड़े पिछले सात वर्ष में दोगुने से भी अधिक है।
तीन दिनों ने पहुंचाया 500 पार
हालांकि उपखंड क्षेत्र में मानसून की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन उसके बाद जो हुआ वो आश्चर्यचकित करने वाला रहा। तीन दिन की तेज बारिश ने हिसाब पूरा कर दिया। उसके अलावा 31 दिनों में 10 दिन छुटपुट बारिश होती रही। क्षेत्र में 5 जुलाई को पहली बारिश हुई। इसमें 32 एमएम बारिश हुई। इसके बाद 7 को 45, 9 को 09, 10 को 09, 20 को 01, 21 को 03, 25 को 131, 26 को 68, 27 को 211, 28 को 02, 29 को 60, 30 जुलाई को 16 एमएम बारिश हुई। इनके अलावा वाले दिन सूखे रहे लेकिन बादल तक भी छाए रहे।
6 दिनों में 60 एमएम से अधिक
क्षेत्र में अगस्त के छह दिनों में 60 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है। 1 से 4 अगस्त तक तो काले बादल छाए रहे लेकिन 5 अगस्त को बारिश हुई। इसके बाद 6 अगस्त को तेज बारिश देखने को मिली। सुबह तक 8 बजे तक 6 एमएम और फिर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 54 एमएम बारिश हुई। पूरे दिनभर की बारिश को मिलाकर यह आंकड़ा 60 को पार कर गया।
 

Home / Bassi / बारिश ने तोड़ा छह वर्ष का रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.