scriptHeavy rains in Rajasthan : राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश, शहर में डूबी गाड़ियां, बाधित हुआ यातायात | Current Rain Forecast in Rajasthan : Heavy Rain in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Heavy rains in Rajasthan : राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश, शहर में डूबी गाड़ियां, बाधित हुआ यातायात

Current Rain Forecast in Rajasthan : राजस्थान में अगस्त माह की शुरुआत से ही मानसून ( Rain in Rajasthan in August ) मेहरबान रहा है। Monsoon 2019 शुरू होने के साथ ही Rajasthan में इस बार अच्छी बारिश दर्ज हुई है। अगस्त की शुरुआत से ही लगातार बरसात हो रही है।

जयपुरAug 06, 2019 / 07:17 pm

rohit sharma

Heavy rains in Rajasthan

Heavy rains in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में अगस्त माह की शुरुआत से ही मानसून ( rain in rajasthan in august ) मेहरबान रहा है। मानसून ( monsoon 2019 ) शुरू होने के साथ ही प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश ( Rain in Rajasthan ) दर्ज हुई है। अगस्त की शुरुआत से ही लगातार बरसात हो रही है।

एक घंटा हुई तेज मूसलाधार बारिश ( heavy rain in Rajasthan )

राजधानी जयपुर में मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे बाद करीब एक घंटा तेज मूसलाधार बारिश ( torrential rain ) हुई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली लेकिन एक घंटे हुई बारिश में ही शहर डूबने लग गया। राजधानी के जेएलएन मार्ग ( jln marg ), राजस्थान विश्वविद्यालय ( rajasthan university ) समेत कई जगहों पर बारिश का पानी भर गया। शहर में बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही बाढ़ ( flood in rajasthan ) जैसे हालत बन जाते हैं।
मंगलवार को हुई तेज बरसात के बाद शहर में यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई। वहीं, दुपहिया और चौपहिया वाहन आधे-आधे डूब गए। वाहनों में पानी भर गया। कई गाड़ियां पानी भरने से खराब भी हो गई। इस दौरान लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
राजधानी में दोपहर तक हवा बंद होने से भारी उमस से लोगों के पसीने छूटते रहे। भीषण उमस के चलते कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे थे। वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम ने फिजा में रंग घोल दिया और तेज बारिश शुरू हुई।

भारी बारिश की चेतावनी ( Heavy rain warning in rajasthan )

राजस्थान की बात करें तो…प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। शेखावाटी, मेवाड़, मारवाड़ समेत पश्चिमी राजस्थान से बारिश की अच्छी खबर है। वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में आठ अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो