scriptunique initiative – रावण दहन नहीं कर ऐसे किया राशि सद्पयोग | Ravan did not burn and used this amount | Patrika News
बस्सी

unique initiative – रावण दहन नहीं कर ऐसे किया राशि सद्पयोग

रावन दहन की एकत्र राशि से बच्चों ने बांटे कंबल, 6500 रुपए की राशि एकत्रित कर 43 जरूरतमंदों को कंबल किए वितरित

बस्सीOct 28, 2020 / 11:32 pm

Gourishankar Jodha

unique initiative - रावण दहन नहीं कर ऐसे किया राशि सद्पयोग

unique initiative – रावण दहन नहीं कर ऐसे किया राशि सद्पयोग

बिलान्दरपुर। दशहरे पर रावण दहन नहीं होने पर, बच्चों ने एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए क्षेत्रवासियों से एकत्रित की गई राशि जरुरतमंदों के लिए सामग्री खरीदी और वितरित कर दी
ग्राम पंचायत हनुतपुरा में कुछ बच्चों ने दशहरा पर रावण दहन नहीं होने पर इसके लिए एकत्र की गई राशि से 43 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इसकी सराहना पूरे गांव में हो रही है।
6500 रुपए की राशि एकत्रित
स्थानीय निवासी सुभाष कुलदीप ने बताया कि रावण दहन के लिए गांव के बच्चों ने 6500 रुपए की राशि एकत्रित की थी, लेकिन कोविड-19 के कारण रावण दहन कार्यक्रम को रद्द कर गांव के लोगों से इस राशि का उपयोग सामाजिक कार्यों में उपयोग करने की अपील की।
कंबल खरीद कर किए वितरण
जिस पर बच्चों ने क्षेत्र के जरूरतमंद, असहाय व वृद्धजनों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल खरीद कर वितरण करने का निर्णय किया। इसे लेकर सरपंच रेखा खेदड व अन्य लोगों ने विक्रम खेदड, निखिल अग्रवाल, हितेश बाज्या, हर्षित अग्रवाल, शोभित शर्मा समेत अन्य सहयोगी बच्चों का सम्मान करने का भरोसा दिलाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो