scriptरोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॅाली से टकराई, 10 घायल | Roadways bus tractor collides with trawl, 10 injured | Patrika News
बस्सी

रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॅाली से टकराई, 10 घायल

पांच दिन में दूसरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त

बस्सीFeb 17, 2020 / 11:57 pm

Surendra

रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॅाली से टकराई, 10 घायल

रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॅाली से टकराई, 10 घायल

कोटपूतली. जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर सरुण्ड थाना क्षेत्र स्थित गारेधनपुरा फ्लाईओवर पर रविवार देर रात राजस्थान रोडवेज की बस आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बस चालक व परिचालक सहित 10 बस यात्री घायल हो गए। इनमें से एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस जयपुर से मुरादाबाद जा रही थी। फ्लाईओवर पर बस का चालक ओवरटेक करते समय बस से नियंत्रण खो बैठा और बस आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॅाली से टक्कर हो गई। इससे पहले 13 फरवरी को भी पाथरेडी फ्लाईओवर के समीप राजस्थान रोडवेज की आगे चल रहे ट्रेलर से टक्कर होने से इसके परिचालक सहित 9 यात्री घायल हो गए थे।
ये हुए घायल


पुलिस के अनुसार हादसे में बस चालक कासीराम यादव निवासी ततारपुर जिला अलवर, परिचालक रिजवान निवासी प्रतापपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक के अलावा यात्री दिनेश सिंह व दीपा सिंह निवासी सुशीलपुरा थाना सोडाला जयपुर, सुभाष सैनी व कृष्ण सैनी निवासी प्रागपुरा, जसंवत सैनी निवासी थानागाजी अलवर, विजयकुमार यादव निवासी सिकरोड़ जिला बक्सर बिहार, विकास माली निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर व शुभम सिंह निवासी लोहाघाट जिला चंपावत उत्तराखण्ड घायल हो गए। इनमें से यात्रीदिनेश सिंह को जयपुर रैफर किया गया है।करदिया।
मच गई चीख-पुकार

फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार के कारण हुई जोरदार टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, वहीं आगे बैठे यात्रियों का सामान अस्त व्यस्त हो गया। थाना प्रभारी सुभाष यादव व गोरधनपुरा चौकी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बीडीएम अस्पताल भिजवाया। हादसे में क्षतिग्रस्त बस के अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने जाम के दौरान सर्विस लेन से वाहनों का आवागमन शुरू करवाया। दुर्घटनाग्रस्त बस व टै्रक्टर ट्राली को गोरधनपुरा पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया गया है।

Home / Bassi / रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॅाली से टकराई, 10 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो