scriptसवारियों से भरी रोडवेज की स्लीपर कोच से भिड़न्त, चालक की मौत, 17 सवारियां घायल, मची चीख पुकार | Roadways full of passengers collided with sleeper coach, driver killed | Patrika News
बस्सी

सवारियों से भरी रोडवेज की स्लीपर कोच से भिड़न्त, चालक की मौत, 17 सवारियां घायल, मची चीख पुकार

हरिद्वार से जोबनेर जा रही थी सवारियों से भरी शाहपुरा डिपो की रोडवेज बस, मची चीख पुकार
 
 
 
 
-जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा

बस्सीOct 18, 2021 / 10:14 pm

Satya

सवारियों से भरी रोडवेज की स्लीपर कोच से भिड़न्त, चालक की मौत, 17 सवारियां घायल, मची चीख पुकार

सवारियों से भरी रोडवेज की स्लीपर कोच से भिड़न्त, चालक की मौत, 17 सवारियां घायल, मची चीख पुकार

शाहपुरा।

जयपुर -दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पावटा में मंगल्या वाली प्याऊ के पास सोमवार सुबह निजी स्लीपर कोच बस और राजस्थान रोडवेज बस की भिडन्त से हुए दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई और बस में सवार 17 सवारियां घायल हो गई। घायलों को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 12 वर्षीय बालक सहित 4 गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
रोडवेज परिचालक व यात्रियों के मुताबिक आगे चल रही निजी स्लीपर बस चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही राजस्थान रोडवेज की बस असंतुलित होकर आ भिड़ी। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक उसमें फंस गया। हादसे में बांदीकुई, दौसा निवासी रोडवेज चालक संजय शर्मा ( 47) पुत्र रमेश शर्मा की मौत हो गई। जबकि रोडवेज परिचालक रामनारायण यादव के भी मुंह व नाक पर चोटें आई है।
हादसे के दौरान सवारियों में भी चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौडक़र आए। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस, हाइवे मोबाइल टीम, हाइवे पेट्रोलिंग टीम और एम्बुलेंस कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस सहित सरकारी व निजी वाहनों से घायलों को कोटपूतली के बीडीएम हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया। बाद में रोडवेज प्रशासन ने भी मौके पर जाकर घायलों की जानकारी ली।
हरिद्वार से आ रही थी सवारियों से भरी शाहपुरा डिपो की रोडवेज बस, पावटा के पास हुआ हादसा

प्रागपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के शाहपुरा डिपो की जोबनेर से हरिद्वार रूट की रोडवेज बस हरिद्वार से सवारियां लेकर जोबनेर आ रही थी। बस में करीब 40 से अधिक सवारियां बताई जा रही है। रोडवेज बस के सुबह करीब 4.30 बजे पावटा इलाके में पहुंचने पर मंगल्यावाली प्याऊ के पास आगे चल रही निजी स्लीपर बस ने सवारियां उतारने के लिए ब्रेक लगाए, जिससे पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज बस उसमें घुस गई।

रोडवेज चालक की मौत, 17 सवारियां घायल, 4 गंभीर जयपुर रैफर

पुलिस के मुताबिक हादसे के दौरान बस में सवार अधिकांश यात्री नींद में थे। अचानक से भिड़न्त होने पर सवारियां गिर गई और आगे की सीटों से टकरा गई। हादसे में रोडवेज में सवार 17 सवारियों के चोटें आई है।
जिसमें रमेश पुत्र देवी सहाय निवासी जयपुर, अश्विनी कुमार पुत्र कृष्ण धायल निवासी बधाल, ममता पत्नी अश्विनी कुमार निवासी बधाल, सुप्यार पुत्री चौथमल कुमावत निवासी जोबनेर, मीना देवी पत्नी ताराचंद कुमावत निवासी दातारामगढ़, गायत्री पत्नी हीरालाल बलाई निवासी चौमू, हीरालाल पुत्र रामेश्वर निवासी चोमू, रोहिताश पुत्र छितरमल मीणा जमवारामगढ़, हरिओम पुत्र सिरम निवासी चौमू, फिरोज पुत्र करणसिंह निवासी मेरठ, शंकर पुत्र बंसुलाल निवासी नयाबास शाहपुरा, रामलाल पुत्र विनोद निवासी शाहपुरा,
सीमा देवी पत्नी शंकर, शंकर पुत्र नारायण शर्मा, ताराचंद पुत्र नारायण कुमावत निवासी दातारामगढ़, सुरेंद्र पुत्र सिराज सिंह तंवर, रामनारायण पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी किशनगढ़, संजय शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा सहित 17 घायलों को बीडीएम अस्पताल कोटपूतली में भर्ती कराया। जहंा से 12 वर्षीय बालक रामलाल, रमेश, रोहिताश व शिवशंकर सहित 4 जनों को जयपुर रैफर किया है।
यात्रियों में मची चीख पुकार, ग्रामीणों व पुलिस के साथ घायल परिचालक भी जुटा रहा
रातभर चलने से रोडवेज बस में सवार हरिद्वार से आ रही अधिकांश सवारियां नींद में थी। इसी दौरान अचानक से हादसा होने पर एक दूसरे पर गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर आसपास के लोग दौडकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
प्रागपुरा थाना पुलिस, मोबाइल टीम, हाइवे पेट्रोलिंग, एम्बुलेंसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में घायल रोडवेज परिचालक रामनारायण यादव के भी मुंह व नाक पर चोटें आई है। इसके बाद भी परिचालक घायल सवारियों की मदद में जुटा रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकांश घायलों को छुटटी दे दी गई है।

Home / Bassi / सवारियों से भरी रोडवेज की स्लीपर कोच से भिड़न्त, चालक की मौत, 17 सवारियां घायल, मची चीख पुकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो