बस्सी

traffic rules – वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर बताए नियम

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों की समझाइश देेते हुए सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

बस्सीJan 22, 2021 / 11:19 pm

Gourishankar Jodha

traffic rules – वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर बताए नियम

मनोहरपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न वाहन चालकों, दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की समझाइश करते हुए 500 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए।
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्थित मनोहरपुर टोल प्लाजा पर शुक्रवार को टोल प्लाजा प्रबंधक इमरान खान, उप प्रबंधक आसीन खान, मनोहरपुर थाने के एएसआई मोहम्मद आमीन खान की मौजूदगी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
500 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए
हाइवे रूट प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न वाहन चालकों, दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की समझाइश करते हुए 500 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए। वहीं करीब 900 वाहन चालकों को पंपलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।
यातायात नियम पालना करने को कहा
सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिक को यातायात नियमों की पालना के बारे में अवगत कराया। हाइवे कंट्रोल रूम प्रभारी सुनील गौतम, विनोद यादव, सीताराम टाटला, रूपनारायण यादव, विष्णु भूरानपुरा, दीपक गुर्जर सहित मनोहरपुर टोल हाइवे पेट्रोलिंग, एम्बुलेंस स्टॉफ सहित मनोहरपुर थाना पुलिस के कार्मिक उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.