scriptshahpura : लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 108 नेत्र रोगियों का किया ऑपरेशन | shahpura : 108 eye patients operated in lens transplant camp | Patrika News
बस्सी

shahpura : लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 108 नेत्र रोगियों का किया ऑपरेशन

-पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने मरीजों की कुशलक्षेम जानी

बस्सीOct 16, 2019 / 08:20 pm

Satya

shahpura : लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 108 नेत्र रोगियों का किया ऑपरेशन

shahpura : लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 108 नेत्र रोगियों का किया ऑपरेशन

शाहपुरा।

कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में राव धीरसिंह स्मृति सेवा मंडल की ओर से भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर एवं राजकीय चिकित्सालय की मेडिकल रिलीफ सोसायटी शाहपुरा के सहयोग से आयोजित निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन बुधवार को 108 मरीजों का ऑपरेशन किया गया।
शिविर का मंडल के संरक्षक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह सिंह व भाजयुमो प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह ने भी अस्पताल में पहुंचकर जायजा लिया और ऑपरेशन करा चुके रोगियों से हाल चाल जाना।
इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन करने वाली चिकित्सा टीम एवं चिकित्सालय प्रभारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राव धीर सिंह स्मृति सेवा मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद योगी ने बताया कि शिविर में कुल 586 मरीज ओपीडी में आए थे। जिनकी जांच के बाद 135 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था। जिनकी सुबह पुन: जांच के बाद 108 मरीज ऑपरेशन के लिए सही पाए गए।
जिनका भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेंद्र खाडिया, डॉ.बेला मोहन तिवाडी, डॉ.सिद्धेश गर्ग, डॉ.ईशा, डॉ.विकास चौधरी, डॉ.राजेश ढोचनिया की टीम ने लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए।

डॉ.शिव कुमार सारण ने मरीजों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की। शिविर की व्यवस्था बनाने में मंडल के सुंदरलाल पलसानियां, नाथूलाल शर्मा, शंकरलाल शर्मा, गोवर्धन मेहरा, महेश पारीक, दयाशंकर शर्मा, श्यामसुंदर राजजोशी, महावीर सिंह, बलराम जोशी, प्रभुदयाल बुनकर, कैलाश अग्रवाल, बंशीधर यादव, मनफूल, किशोर सिंह सहित कई लोग जुटे रहे।
मंडल कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिविर में मरीजों को ऑपरेशन, भोजन, रहने, आदि सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गई है।

मोबाईल डेंटल वेन में 60 बच्चों की जांच

शाहपुरा कस्बे के कल्याण सिंह रा उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय आरबीएसके मोबाईल डेंटल वेन शिविर का आयोजन बुधवार को नोडल अधिकारी रुड़मल कपूरिया की अध्यक्षता में हुआ।
डॉ. अर्चना योगी ने बताया कि शिविर में ब्लॉक के 60 बच्चों की जांच कर उपचार किया गया। इस दौरान बच्चों को दांतों की साफ-सफाई रखने की जानकारी दी। इस दौरान जयपुर से आई टीम ने सभी बच्चों की जांच कर उपचार किया।
शिविर में डॉ. इति शर्मा, डॉ. ओपी सैनी, डॉ. अशोक कुमार, फार्मसिस्ट सचिन गुप्ता समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो