scriptfood bank-वृद्ध-विधवा के लिए अब श्रीराम रसोई घर भोजन बैंक | Shriram kitchen food bank for aged widow | Patrika News
बस्सी

food bank-वृद्ध-विधवा के लिए अब श्रीराम रसोई घर भोजन बैंक

गांवों में गरीब परिवार के वृद्ध व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, ऐसी महिलाएं जो खाना बनाने में असमर्थ हैं तथा विधवा महिलाओं को नि:शुल्क भोजन पहुंचाया जाएगा

बस्सीJul 30, 2020 / 11:26 pm

Gourishankar Jodha

food bank-वृद्ध-विधवा के लिए अब श्रीराम रसोई घर भोजन बैंक

food bank-वृद्ध-विधवा के लिए अब श्रीराम रसोई घर भोजन बैंक

नारहेडा। नारहेडा के अम्बेडकर मौहल्ला रामदेव मंदिर में श्री द्वारिकाधीश सेवा संस्थान जयपुर के तत्वावधान में वृद्ध व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए श्रीराम रसोई घर भोजन बैंक का गुरुवार को शुभारंभ वृद्ध महिलाओं को शॉल उढ़ाकर किया गया।
यह व्यवस्था दानदाताओं के साथ ही भामाशाह के माध्यम से जयपुर ग्रामीण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला टीम के सहयोग से संचालित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरूण्ड थाना प्रभारी सुभाषचन्द यादव रहे, अध्यक्षता भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजयसिंह नारेहड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि बंशी आर्य वार्ड पंच रहे।
विधवाओं को भी नि:शुल्क मिलेगा भोजन
कार्यक्रम संयोजक रविकुमार शर्मा बनेठी ने बताया जयपुर ग्रामीण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला टीम, दानदाता और भामाशाह के सहयोग से नारहेडा, सरूण्ड, भोजावास, खड़ब आदि गांवों में गरीब परिवार के वृद्ध व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसी महिलाएं जो खाना बनाने में असमर्थ हैं तथा विधवा महिलाओं को नि:शुल्क भोजन पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व जयपुर ग्रामीण महिला टीम का भी सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो