बस्सी

road accidents – ताकि सड़क हादसों में आए कमी

सड़क सुरक्षा सप्ताह: नियमों की जानकारी देकर यातायात के नियमों का पालन करने का दिलाया संकल्प

बस्सीJan 20, 2021 / 10:25 pm

Gourishankar Jodha

road accidents – ताकि सड़क हादसों में आए कमी

महलां। राउमावि अवानियां में मंगलवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार सड़क हादसों में रोकथाम को लेकर चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सरपंच मदन निठारवाल के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देकर पालन करने का संकल्प दिलाया।
छोटी सी लापरवाही हमें भारी पड़ती
सरपंच निठारवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क हादसों में आए दिन लापरवाही के चलते लोग काल का ग्रास बनते जा रहे हैं। हमारी छोटी सी लापरवाही हमें मौत के मुंह में धकेल देती है। विद्यालय प्राचार्य निशा शर्मा ने इस मौके पर विद्यार्थियों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी।
ओवरटेक नहीं करने का समझाइश
18 साल से कम उम्र के विद्यार्थी वाहन नहीं चलाने, राजमार्ग पर बने दिशा संकेतक का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, राजमार्ग पर तेज गति में ओवरटेक नहीं करने आदि की विस्तार से जानकारी देकर परिजनों व पड़ोसियों को सीख देने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने यातायात के नियमों का पालन करने के नियमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.