scriptStudent union election : नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ, अब परवान चढेगा चुनावी रंग | Student union election: After the withdrawal of the candidates, the pi | Patrika News
बस्सी

Student union election : नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ, अब परवान चढेगा चुनावी रंग

-27 को होगा मतदान

बस्सीAug 23, 2019 / 08:50 pm

Satya

sp

Student union election : नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ, अब परवान चढेगा चुनावी रंग

नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ, अब परवान चढेगा चुनावी रंग

-प्रत्याशियों ने तेज किया चुनाव प्रचार

-तीनों महाविद्यालयों में चारों पदों पर 23 प्रत्याशी मैदान में

-27 को होगा मतदान
शाहपुरा।

Student union election को लेकर सरकारी व निजी महाविद्यालयों में नाम वापसी की प्रकिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को चुनावी मैदान में रहे प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई। शाहपुरा क्षेत्र के चिमनपुरा स्थित बीबीडी राजकीय कॉलेज, बीएनडी राजकीय कॉलेज और शाहपुरा शहर के बाबा गंगादास राजकीय महिला कॉलेज में चारों पदों पर कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे है।

नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में रहे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

कस्बे के गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. गीता गर्ग ने बताया कि महिला कॉलेज में अध्यक्ष पद पर पूजा गुर्जर और मनीषा गोरा के बीच टक्कर है।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर दिपाली असवाल व सीमा रुण्डला के बीच मुकाबला है।

जबकि महासचिव पद पर ममता सैन और संयुक्त सचिव पद पर अर्चना गोरा का एक-एक नामांकन ही रहने से दोनों की निर्विरोध विजेता रही।

इधर, चिमनपुरा के बाबा भगवानदास राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर 4, उपाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में है।
महासचिव पद पर जितेन्द्र शर्मा व संयुक्त सचिव पद पर मोहित अग्रवाल एक-एक नामांकन होने से दोनों प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हो गई है।
इधर, बीएनडी राजकीय महाविद्यालय में भी अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर 3, महासचिव पद पर भी 3 प्रत्याशी मैदान में है। साथ ही संयुक्त सचिव पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में है।

27 अगस्त को होगा मतदान

तीनों महाविद्यायों में उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अब 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर १ बजे तक मतदान होगा। परिचय पत्रधारी मतदाता ही मतदान कर सकेंगे। विद्यार्थी महाविद्यालय से शीघ्र अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परिचयपत्र धारियों को जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी से परिचय पत्र पर हस्ताक्षर एवं सील लगवाना आवश्यक है। परिचय पत्र के अभाव में विद्यार्थी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
तीनों महाविद्यालयों में ये है चुनावी मैदान में


बीबीडी राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज, चिमनपुरा में
—-
अध्यक्ष पद पर- रजनीश कुमार रोलानिया, रोहित मीणा, रोहिताश कुमार जाट, सुरेन्द्र कुमार चौधरी।-उपाध्यक्ष पद पर- राहुल कुमावत, सुमित कुमार वर्मा। -महासचिव पद पर- जितेन्द्र शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। -संयुक्त सचिव पद पर- मोहित अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।
बीएनडी राजकीय कला कॉलेज, चिमनपुरा में

-अध्यक्ष पद पर- अक्षयकुमार शर्मा, जतिन शर्मा, जितेन्द्र कुमार चौधरी, ज्ञानचंद जाट, विश्राम गुर्जर मैदान में है। -उपाध्यक्ष पद पर- मनोज यादव, रविकुमार शर्मा, संदीप ककोडिया। -महासचिव पद पर-प्रहलाद सिंह गुर्जर, रमेश कुमार स्वामी, रिंकू कुमार योगी।-संयुक्त सचिव पद पर-दिनेशकुमार प्रजापत, विकाश कुमावत।

बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा में -अध्यक्ष पद पर- पूजा गुर्जर, मनीषा गोरा। -उपाध्यक्ष पद पर- दिपाली असवाल, सीमा रुण्डला।-महासचिव पद पर-ममता सैन निर्विरोध निर्वाचित।-संयुक्त सचिव पद पर-अर्चना गोरा निर्विरोध निर्वाचित।


बीआर महाविद्यालय में पूजा चौधरी निर्विरोध संयुक्त सचिव निर्वाचित
अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में

शाहपुरा कस्बे के नीमकाथाना रोड स्थित बीआर महाविद्यालय में अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया गया। महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी महेश ढबास व निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार योगी, सुभाष सैनी, मुकेश कुमार खेदड़ मैदान में है। उपाध्यक्ष पद पर दीपक सामोता, लोकेश सामोता और महासचिव पद पर जितेन्द्र कुमार जाट, मनोज कुमार जाट, सुखविन्द्र पलसानिया चुनाव लड़ रहे है।
जबकि संयुक्त सचिव पद पूजा चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।

Home / Bassi / Student union election : नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ, अब परवान चढेगा चुनावी रंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो