scriptswarnim bharat : 70 घंटे सेवा का संकल्प, स्वच्छ भारत बनाने की ली शपथ | swarnim bharat in bassi | Patrika News
बस्सी

swarnim bharat : 70 घंटे सेवा का संकल्प, स्वच्छ भारत बनाने की ली शपथ

राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान

बस्सीFeb 23, 2020 / 06:01 pm

vinod sharma

swarnim bharat : 70 घंटे सेवा का संकल्प, स्वच्छ भारत बनाने की ली शपथ

swarnim bharat : 70 घंटे सेवा का संकल्प, स्वच्छ भारत बनाने की ली शपथ

बस्सी(जयपुर). राजस्थान पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत विधार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों ने वर्ष में 70 घंटे सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान भारतीय संविधान की ओर से प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से देश हित में निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और अपने आसपास साफ-सफाई रखने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और इस साल अपने गांव,समाज,विद्यालय में सेवा कार्यों के लिए शपथ दिलाई। विधार्थियों सहित शैक्षणिक स्टाफ को स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की शपथ दिलाई और कहा कि हम सबको मिलकर विद्यालय, समाज, गांव आदि को स्वच्छ रखकर देश को स्वच्छ बनाना है।
प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की ली शपथ…
देवगांव. ग्राम पंचायत काशीपुरा के ग्राम रामपुरावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में प्रधानाध्यापक नाथूलाल कुम्हार ने आसपास साफ-सफाई रखने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और गांव, समाज, विद्यालय में सेवा कार्यों के लिए 70 घंटे देने की शपथ ली। इस दौरान अध्यापक कृष्णकुमार यादव, प्रभुदयाल बैरवा, मदनलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो