बस्सी

Corona infection – कोरोना से बचाव का केवल मास्क ही विकल्प

कोरोना संक्रमण के विरूद्ध जनता को जागरूक होना पड़ेगा, इस संक्रमण के लिए अब तक कोई दवाई नहीं बनी, केवल मास्क और सोशल डिस्टेसिंग ही बचाव के उपाय है

बस्सीOct 21, 2020 / 09:03 pm

Gourishankar Jodha

Corona infection – कोरोना से बचाव का केवल मास्क ही विकल्प

चौरू। कोरोना के विरूद्ध जनता को जागरूक होना पड़ेगा, इस संक्रमण से बचाव का मास्क ही विकल्प है, जब तक दवाई नहीं आ जाती। यह बात फागी उपखण्ड मुख्यालय का दौरा कर विधायक बाबूलाल नागर ने कह। इस मौके पर विधायक व ग्राम पंचायत सरपंच ने इस महाअभियान में सुमन कंवर, मंगली देवी, भंवरसिंह पचाला, माफिया आदि ने सराहना की ।
विधायक ने इस महामारी से बचाने के लिए दूदू, फागी, विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार लोगों को मोबाइल वॉइस कॉल तथा क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से 2 करोड़ रुपये की राशि एव 2 करोड़ विधायक कोष से स्वीकृत करवाकर स्थानीय प्रशासन द्वारा गरीब परिवारों चयन कर सूखे राशन सामग्री किट कर इस महामारी में मदद की।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर बांटे मास्क
1 लाख 25 हजार नि: शुल्क मास्क भामाशाहों के सहयोग क्षेत्र में मास्क वितरण का लक्ष्य है। जिससे सभी सुरक्षित रह सकें। सभी ग्राम पंचायतों को इस महामारी मे लोगों को जागरूक करना होगा, जिससे जनता को बचाया जा सकें । विधायक ने कस्बे, चौरू, नारेडा, मण्डावरी ,कुडली ,मेंदवास ,लसाडिया, निमेडा, किशोरपुरा ,परवण , मांदी ग्राम पचायतों का दौरा कर सभी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर घर-घर मास्क वितरण करने की बात कही ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सुमन कंवर ग्राम पंचायत सरपंच चौरू, नारेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मगलीदेवी चौधरी, ललित शर्मा ग्राम सचिव, बालूराम नरेगा सचिव, रघुवीरसिंह नरूका, ग्राम पंचायत सरपंच भंवरसिंह पचाला, पोखरमल जाट, हरीराम जाट, रामकरण खोखर , भंवर कुम्हार , राधेश्याम कुमावत, महावीरसिंह नरूका आदि कस्बे के ग्रामीणों ने भाग लेकर जागरूकता अभियान को सफल बनाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.