scriptआरक्षण लॉटरी से चतुर्थ चरण की इन पंचायतों में उलटफेर, समीकरण बिगड़े | These panchayats in the fourth phase of reservation lottery | Patrika News
बस्सी

आरक्षण लॉटरी से चतुर्थ चरण की इन पंचायतों में उलटफेर, समीकरण बिगड़े

panchayats reservation lottery 38 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव
 
 

बस्सीFeb 02, 2020 / 11:00 pm

Surendra

आरक्षण लॉटरी से चतुर्थ चरण की इन पंचायतों में उलटफेर, समीकरण बिगड़े

आरक्षण लॉटरी से चतुर्थ चरण की इन पंचायतों में उलटफेर, समीकरण बिगड़े

कोटपूतली. पंचायतराज चुनाव के लिए कोटपूतली पंचायत समिति में सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव के लेकर रविवार को एसडीएम नानूराम की देखरेख में लॉटरी निकाली गई। बालकों से लॉटरी की पर्ची उठवाकर इसकी शुरूआत की गई। सरपंच एवं वार्ड पंचों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला वर्ग के पदों का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से किया गया। कोटपूतली में पंचायत समिति में 7 नई ग्राम पंचायतों का गठन होने से 38 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई। इससे पहले 18 दिसम्बर को 37 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जगदीशपुरा ग्राम पंचायत का नवसृजन होने से इसे लॉटरी में शामिल कर फिर से लॉटरी निकाली गई।
कई दावेदारों के उम्मीदों पर फिरा पानी

इससे पहले आरक्षण की लॉटरी निकलने व चौथे चरण के चुनाव की तिथि घोषित होने पर सरपंच के दावेदारों ने तैयारी शुरू कर दी थी। मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के जतन कर रहे थे। अब नए सिरे से लॉटरी में उलटफेर होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं कई ग्राम पंचायतों में दावेदारो के अनुसार आरक्षण होनेे से खुशी छा गई।
महिलाओं का 50 प्रतिशत आरक्षण

कोटपूतली पंचायत समिति 38 ग्राम पंचायतों में फिर से लॉटरी निकलने पर महिला एक सीट बढ़ी है। एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग की सीटों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एससी वर्ग की पहले की तरह 06, एसटी की तीन ,ओबीसी 08 और महिलाओं के आरक्षण में एक सीट की बढ़ोतरी होने के बाद 19 पदों के लिए लॉटरी निकाली गई।
38 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद का आरक्षण

पंचायत आरक्षित — पंचायत आरक्षित

देवता सामान्य — कूजोता सामान्य महिला
बनार सामान्य महिला —गोरधनपुरा सामान्य महिला
बनेठी सामान्य महिला –कंवरपुरा सामान्य
चुरी अनुसूचित जाति —कल्याणपुरा खुर्द सामान्य महिला
कल्याणपुरा कलां ओबीसी महिला —सुन्दरपुरा सामान्य
नारहेड़ा सामान्य महिला —रामसिंहपुरा सामान्य
खड़ब सामान्य —गोपालपुरा सामान्य
शुक्लाबास ओबीसी — पनियाला ओबीसी
रायकरणपुरा सामान्य महिला — केशवाना राजपूत समान्य महिला
बखराना अनुसूचित जाति — खेड़की मुक्कड़ अनु. जाति महिला
चिमनुपरा अनुसूचित जन जाति — सांगटेड़ा ओबीसी
खेड़ा निाहलपुरा अनु.जाति महिला — मोलाहेड़ा सामान्य महिला
जयसिंहपुरा सामान्य — खेड़की वीरभान ओबीसी महिला
गोनेड़ा ओबीसी —अमाई सामान्य
सरूण्ड एसटी महिला — भालोजी सामान्य महिला
जगदीशपुरा ओबीसी महिला — बसई अनु. जन जाति
कांसली सामान्य —नांगल पण्डितपुरा सामान्य
मोहनपुरा ओबीसी महिला —बामणवास अनु. जाति महिला
पवाना अहीर अनुसूचित जाति —चुतुर्भुज सामान्य महिला
इन पंचायतों में उलटफेर

ग्राम पंचायतों की फिर से आरक्षण की लॉटरी निकालने से कई ग्राम पंचायतों में उलटफेर हुआ है। इनमें कल्याणपुरा कलां सामान्य महिला से ओबीसी महिला, जयसिंहपुरा ओबीसी से सामान्य, गोनेड़ा सामान्य से ओबीसी, मोहनुपरा सामान्य से ओबीसी महिला, कल्याणपुरा खुर्द ओबीसी महिला से सामान्य महिला, गोपालपुरा ओबीसी महिला से सामान्य, केशवाना राजपूत ओबीसी से सामान्य महिला, संागटेड़ा ओबीसी से सामान्य व भालोजी ओबीसी महिला से सामान्य महिला में तब्दील हुई।
2011 की जनसंख्या के आधार पर निकाली लाटरी

पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में सरपंच वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी यहां होने के अलावा प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी जिला मुख्यालय पर 4 फरवरी को निकाली जाएगी। एसडीएम नानूराम सैनी ने बताया कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर अवरोही क्रम के अनुसार आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। उप अधीक्षक दिनेश यादव,तहसीलदार अनूप सिंह, हनुमान यादव, रामवीर यादव व सत्येदव आदि उपस्थित रहे।

Home / Bassi / आरक्षण लॉटरी से चतुर्थ चरण की इन पंचायतों में उलटफेर, समीकरण बिगड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो