scriptइन कर्मियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का उठाया अनुचित लाभ | These workers took undue advantage of National Food Security Scheme | Patrika News
बस्सी

इन कर्मियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का उठाया अनुचित लाभ

अनुचित रूप से लाभ उठा रहे राजकीय कार्मिकों को नोटिस, अब की जा रही वसूली

बस्सीOct 11, 2020 / 11:32 pm

Gourishankar Jodha

इन कर्मियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का उठाया अनुचित लाभ

इन कर्मियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का उठाया अनुचित लाभ

दूदू। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अनुचित रूप से लाभ उठा रहे राजकीय कार्मिकों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
दूदू उपखण्ड क्षेत्र में एसडीएम राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में अब तक 406 राजकीय कार्मिकों को नोटिस जारी किए जाकर कुल 14 लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है।
शेष वसूली सात दिवस का समय
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अनुचित रूप से लाभ उठा रहे राजकीय कार्मिकों को शेष की वसूली के लिए सात दिवस का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष अन्य कोई भी सरकारी कार्मिक अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से हटवा ले, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
शांतिभंग में तीन गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार रात शांतिभंग करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लड़ाई-झगड़ा कर शांतिभंग कर रहेदूदू निवासी फैयाल अली, छापरवाड़ा निवासी धर्मेन्द्रसिंह व गागरडू निवासी छगनलाल जाट को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो