बस्सी

ऐसे किया आमजन को जागरूक

बगरू में रंगोली बनाकर आमजन को किया जागरूक, दो गज दूरी मास्क है जरूरी

बस्सीNov 16, 2020 / 11:44 pm

Gourishankar Jodha

ऐसे किया आमजन को जागरूक

बगरू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड:19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए नगरपालिका क्षेत्र में आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार के लिए कोरोना वायरस के विरूद्ध नगरपालिका के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता एवं जन आंदोलन अभियान केतहत सोमवार को पालिका अधिशाषी अधिकारी अजय अरोड़ा के निर्देशन में टीम के द्वारा पालिका कार्यालय के सामने सहित कई जगहों पर रंगोली बनाकर आमजन को जागरूक करने का प्रचार-प्रसार किया गया।
घर-घर व दुकानों पर जागरूकता
इस दौरान आमजन को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने व सेनेटाइजर करने आदि के बारे में जागरूक करने का संदेश दिया गया। मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क का वितरण कर समझाइश भी दी। घर-घर व दुकानों पर जागरूकता के स्टीकर लगाते हुए लोगों को मास्क भी पहनाए गए।
230 मास्क का वितरण
पालिका सफाई निरीक्षक रमेशचन्द मीणा, फायरमैन रवि मीणा, चन्द्रवीरसिंह, रघुवीरसिंह, सुनील मीणा, रामकुवार, रामबाबू, दिनेश कुमार, विजयेता बालोदिया व अर्चना खाण्डल आदि की टीम के द्वारा कस्बे के रैगर मौहल्ला, रीको रोड, झाग स्टैंड, व डाकबेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में 230 मास्क का वितरण कर जागरूक किया गया।

Home / Bassi / ऐसे किया आमजन को जागरूक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.