बस्सी

आज इन क्षेत्रों में बिजली बंद

132 केवी. जीएसएस पर यार्ड के रख रखाव कार्य के कारण सिको की विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी, जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडर की भी विद्युत सप्लाई सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी

बस्सीOct 28, 2020 / 11:54 pm

Gourishankar Jodha

आज इन क्षेत्रों में बिजली बंद

दूदू। त्यौहार के मद्देनजर अलग-अलग क्षेत्रों में हर दिन बिजली बंद कर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। 132 केवी. जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी. दूदू, गागरडू, साखून, बीसलपुर पम्प हाउस, इमामी और पेसेफिक फीडर का 132 केवी. जीएसएस पर यार्ड के रख रखाव कार्य हेतु गुरुवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन रखा जाएगा।
निगम कनिष्ठ अभियंता श्वेता कुमारी ने बताया कि इस दौरान जीएसएस दूदू, साखून, नरैना, सावरदा, मौजमाबाद, लोरडी, अखेपुरा, गागरडू, पडासौली, सेवा, उरसेवा, बीसलपुर पम्प हाउस और फैक्ट्री इमामी, पेसेफिक, जवाहर माइनिंग, सिको की विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी, साथ ही इन जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडर की भी विद्युत सप्लाई सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
मास्क लगाने की दिलाई शपथ
विधानसभा स्तरीय कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे विधायक बाबबूलाल नागर के जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरसौली की ढाणियों में नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान अंागनबाड़ी कार्यकर्ता मंजुलता मेघवंशी, सहायिका कौशर बानो व समाजसेवी कैलाशचंद मेघवंशी ने ढाणी बासडा, बागरियों की ढाणी, खातियों की ढाणी के घर-घर जाकर मास्क बंाटे तथा कोरोना से बचने के उपाय बताकर मास्क लगाने की शपथ दिलाई गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.