scriptटसकोला सरपंच सबसे अमीर, 4 सरपंचों की संपत्ति शून्य | Tuscola sarpanch richest, wealth of 4 sarpanchs zero | Patrika News
बस्सी

टसकोला सरपंच सबसे अमीर, 4 सरपंचों की संपत्ति शून्य

Rajasthan sarpanch दो महिला सरपंच एमए तथा दो सरपंच बीए

बस्सीFeb 02, 2020 / 10:47 pm

Surendra

Those who filed nomination for sarpanch will not be able to contest in bhilwara

Those who filed nomination for sarpanch will not be able to contest in bhilwara

पावटा. पंचायत समिति पावटा के हाल में हुए पंचायत चुनावों में चुने गए 31 सरपंचों में से टसकोला सरपंच श्रवण देवी सबसे अमीर सरपंच चुनी गई है। नामांकन पत्र में श्रवण देवी ने 1 करोड़, 20 लाख रुपए की संपत्ति दशाई है, वहीं तुलसीपुरा सरपंच अर्चना देवी ने 96 लाख 63 हजार रुपए, जोधपुरा सरपंच प्रहलाद मांठ ने 77 लाख 90 हजार, कारोली सरपंच श्रवण सिंह ने 34 लाख 4 हजार, कैरोड़ी सरपंच उदयवीर सिंह ने 23 लाख 80 हजार, पाथरेडी सरपंच रामस्वरूप कसाणा ने 22 लाख रुपए, प्रेमनगर सरपंच हीरा देवी 20 लाख 61 हजार, मंढा सरपंच विमला देवी 20 लाख 59 हजार, बुचारा सरपंच बिमला देवी 19 लाख 49 हजार, वीर तेजाजी नगर सरपंच धन्नी देवी 18 लाख, पावटा सरपंच उर्मिला अग्रवाल ने 13 लाख 19 हजार 266 रुपए की राशि दर्शाई है।
इनके पास संपत्ति नहीं

नामंकन पत्र के अनुसार वहीं दांतिल सरपंच किरण देवी, पण्डितपुरा सरपंच मनोज कुमार, लाडाकाबास सरपंच सरोज देवी तथा ठीकरिया सरपंच नांरगी देवी ने अपनी सम्पत्ति शून्य बताई है। वहीं पुरूषोत्तमपुरा सरपंच विनोद कुमार सोभान 23 साल की उम्र में सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया है।
एमए से साक्षर तक

शिक्षा के क्षेत्र में दो महिला सरपंच एमए तथा दो सरपंच बीए है। जिनमें पाछूडाला सरपंच उर्मिला कंवर व चौबाला सरपंच गीता देवी एमए तथा प्रागपुरा सरपंच अशोक सैनी व भूरी भडाज सरपंच कैलाशचंद स्वामी बीए तक पढ़ाई की है। वहीं 5 सरपंचों ने 12 वीं तथा 5 सरपंचों ने 10 वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की। वहीं एक सरपंच ने 8 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। दूसरी ओर 16 सरपंचों ने अपनी जानकारी में अपने आप को साक्षर बताया है।

Home / Bassi / टसकोला सरपंच सबसे अमीर, 4 सरपंचों की संपत्ति शून्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो