scriptशहीद की हूबहू पेंटिंग देखकर परिजनों की फूट पड़ी रुलाई…वरिष्ठ चित्रकार ने परिजनों को भेंट की शहीद रोहिताश लाम्बा की ऑयल पेंटिंग | Viewing the exact painting of the martyr, the family split Ralaye ... | Patrika News
बस्सी

शहीद की हूबहू पेंटिंग देखकर परिजनों की फूट पड़ी रुलाई…वरिष्ठ चित्रकार ने परिजनों को भेंट की शहीद रोहिताश लाम्बा की ऑयल पेंटिंग

 
-आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी भी पहुंचे शहीद के घर
 

बस्सीMar 06, 2019 / 03:12 pm

Satya

sp

शहीद की हूबहू पेंटिंग देखकर परिजनों की फूट पड़ी रुलाई…वरिष्ठ चित्रकार ने परिजनों को भेंट की शहीद रोहिताश लाम्बा की ऑयल पेंटिंग

शाहपुरा

शाहपुरा के गोविंदपुरा बासड़ी निवासी पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद रोहिताश लाम्बा के घर श्रद्धांजलि देने वालों का आना जारी है। स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अधीक्षक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी व राजस्थान के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने भी शहीद के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान चित्रकार गुप्ता ने शहीद रोहिताश लांबा की स्वयं के द्वारा बनाई गई ऑयल पेंटिंग शहीद के परिजनों को भेंट की। शहीद की हूबहू पेंटिंग देखकर परिजनों के रुलाई फूट पड़ी।
अन्य शहीदों की भी बना चुके पेंटिंग


वरिष्ठ चित्रकार चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने पुलवामा में हमले में अन्य शहीदों की भी ऑयल पेंटिंग बनाई दी। गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए प्रदेश के सभी शहीदों की ऑयल पेंटिंग बनाई है। इससे पहले भी कारगिल में शहीद हुए 74 शहीदों को ऑयल पेंटिंग बनाकर भेंट कर चुके है।

आईपीएस पंकज चौधरी ने दी सांत्वना

स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अधीक्षक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने भी शहीद रोहिताश लांबा के घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद के पिता बाबूलाल लाम्बा, मां घीसी देवी व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान आईपीएस अधिकारी चौधरी ने माता व पिता को ढांढस बंधाते हुए सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

आईपीएस चौधरी ने ग्राम पंचायत सरपंच व अन्य लोगों से शहीद की शहादत को चिरस्थाई बनाने व हमेशा प्रेरणा दायक बनाने के लिए गांव में सरकारी भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने, स्मारक स्थल बनने के बाद शहीद की शहादत की स्मृति में रक्तदान शिविर व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन करने का सुझाव दिया।
इस दौरान सरपंच जवाहर जूहर ने शहीद के अंत्येष्टि स्थल व शहीद परिवार के लिए ग्राम पंचायत की ओर से किए गए कार्यों से अवगत करवाया। इस दौरान जाट युवा मंच के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र पलसानिया, शहीद रोहिताश लांबा के छोटे भाई जितेन्द्र लांबा, चचेरा भाई ओमप्रकाश लांबा, रोशनलाल जाट, समाज सेवी ताराचंद यादव, रिछपाल डांगी समेत कई लोग मौजूद थे।

Home / Bassi / शहीद की हूबहू पेंटिंग देखकर परिजनों की फूट पड़ी रुलाई…वरिष्ठ चित्रकार ने परिजनों को भेंट की शहीद रोहिताश लाम्बा की ऑयल पेंटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो