scriptVoter lists : 1799 युवाओं ने नाम जुड़वाने के किए आवेदन | Voter list: 1799 youth applied for names | Patrika News
बस्सी

Voter lists : 1799 युवाओं ने नाम जुड़वाने के किए आवेदन

विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम, मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान में नए पात्र युवा मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया आवेदन

बस्सीDec 07, 2020 / 11:40 pm

Gourishankar Jodha

राजस्थान में 12 लाख से अधिक वोटर आई डी जुड़ गए आधार से, ये मिल रहा फायदा

राजस्थान में 12 लाख से अधिक वोटर आई डी जुड़ गए आधार से, ये मिल रहा फायदा

दूदू। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार दूदू विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत समस्त मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष अभियान के तहत नए 1799 पात्र मतदाताओं के सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम दूदू राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि विशेष पुर्नरीक्षण कार्यकम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के समस्त 269मतदान केन्द्रों पर 29 नवंबर व 6 दिसंबर-2020 को विशेष शिविर आयोजित किए गए।
कुल मतदाता 2,34,563 है
इन शिविरों में 18-19 आयुवर्ग के 997मतदाता जिसमें पुरूष 703 व महिला 374 तथा 20 वर्ष से अधिक के 802 मतदाता जिसमें 294 पुरूष व 428 महिला मतदाता शामिल हैं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। जबकि मतदाता सूची में से नाम हटाने के लिए 914 संशोधन के लिए 623 व भाग संख्या परिवर्तन के लिए 59 मतदाताओं ने आवेन पत्र प्रस्तुत किए हैं। शेखावत ने बताया कि वर्तमान में दूदू विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,34,563 हैं, जिसमें पुरूष 1,21,477 व महिला 1,13,083 मतदाता शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो