scriptपेयजल समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, चूल्हा-चौका छोड़कर टंकी पर चढ़ी महिलाएं, विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी | water-problem-in-Jaipur | Patrika News
बस्सी

पेयजल समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, चूल्हा-चौका छोड़कर टंकी पर चढ़ी महिलाएं, विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी

आगरा रोड स्थित श्रीनाथ विहार का मामला

बस्सीApr 11, 2018 / 09:58 pm

vinod sharma

women-s-furious-anger-against drinking-water
जयपुर। गर्मी बढऩे के साथ ही पानी की किल्लत ने लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। इसी के चलते बुधवार को आगरा रोड स्थित श्रीनाथ विहार की महिलाओं का गुस्सा इस कदर फूटा कि वे चूल्हा-चौका छोड़कर पानी के लिए जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गईं। इसके बाद उन्होंने स्थानीय विधायक व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और वार्ड 63 की पार्षद सुनीता मीणा के खिलाफ नारे लगाए।
READ NEWS : ट्रेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत, बांसखोह फाटक व झर के बीच रेल लाइन पर कटा मिला, जयपुर में दो दिन में दो पैंथर बने शिकार

गौरतलब है कि हाल ही बीसलपुर पानी सप्लाई के लिए हुए आंदोलन के दौरान जामडोली क्षेत्र के लिए स्वीकृत 78 करोड़ रुपए के कार्यों को लेकर स्थानीय पार्षद और जलदाय विभाग जेईएन राशिद खान मंगलवार को श्रीनाथ विहार पहुंचे थे। इस मामले में लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में पहले से ही कॉलोनाइजर्स ने पानी सप्लाई के लिए लाइन डलवा दी थी, जिसके उन्होंने महंगे दाम चुकाए थे।
READ NEWS : ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मामले को लेकर बोले चाकसू विधायक बैरवा…मेरे कार्यकाल में शिवदासपुरा में नहीं आने दूंगा ‘एयरपोर्ट’

अब पार्षद और जलदाय विभाग के अधिकारी उसी लाइन में बीसलपुर सप्लाई जोडऩा चाह रहे हैं और पूरा पैसा उठाना चाह रहे हैं। महिलाओं के पानी की टंकी पर चढऩे की सूचना पर मौके पर मय जाब्ते पहुंचे एसीपी बस्सी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और कानोता थानाप्रभारी गौरीशंकर बोहरा ने महिलाओं से समझाइश की कोशिश की। लेकिन महिलाएं मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने एवं नए सिरे से लाइन डलवाने के आश्वासन की मांग पर अड़ी रहीं।
READ NEWS : पता पूछने के बहाने रुकवाई बाइक, पति का दबाया गला, मृत समझकर छोड़ा, पत्नी को उठा ले गए, फिर उतारा मौत के घाट

इस पर एसीपी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की, जिसके लगभग एक घंटे बाद एक्सईएन मौके पर पहुंचीं, जिसे देखकर एक बार फिर महिलाओं ने नारे लगाए। महिलाओं की मांग पर एक्सईएन ने श्रीनाथ विहार के साथ ही मंगल विहार, आनंद विहार, जय विहार, चिकित्सा सागर, भरत विहार तथा गायत्री ग्रीन सिटी मौका मुआयना किया और मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।
READ NEWS : जयपुर में कचरागाह में 5 दिन से लगी हुई है आग, नहीं बुझा पाया नगर निगम, 5 दमकल नाकाम, पानी की व्यवस्था नहीं, श्वास लेना दुभर

गोनेर रोड स्थित सपेरों की ढाणी में बुधवार को पानी की किल्लत से परेशान लोग कॉलोनी में एकत्र हुए और अपने हाथों में खाली बर्तन लेकर नगर निगम एवं जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में वार्ड 50 की पार्षद कमलेश कासोटिया के पति मौके पर पहुंचे एवं समझाइश कर 10 दिन में पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया तब लोग वहां से हटे। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 600 लोगों के लिए लगा नलकूप पिछले बीस दिन से खराब है, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे।

Home / Bassi / पेयजल समस्या पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, चूल्हा-चौका छोड़कर टंकी पर चढ़ी महिलाएं, विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो