scriptवन्यजीव गणना में बारिश बनी बाधक, मचानों पर बैठे रहे वनकर्मी | Wildlife Counted in Jaipur | Patrika News
बस्सी

वन्यजीव गणना में बारिश बनी बाधक, मचानों पर बैठे रहे वनकर्मी

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने देखे गणना स्थल

बस्सीJun 07, 2020 / 01:49 am

vinod sharma

वन्यजीव गणना में बारिश बनी बाधक, मचानों पर बैठे रहे वनकर्मी

वन्यजीव गणना में बारिश बनी बाधक, मचानों पर बैठे रहे वनकर्मी

जमवारामगढ़/भानपुरकलां(जयपुर)। कोरोना महामारी के चलते अबकि बार वन्यजीव गणना भी वन विभाग समय पर नहीं कर सका। वन विभाग वन्यजीवों की गणना अप्रेल माह में करता था लेकिन लॉकडाउन के कारण वन्यजीव गणना नहीं की जा सकी। वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र जमवारामगढ़ में इस समय वन्यजीव गणना चल रही है। शुक्रवार को वन विभाग के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरविंदम तौमर ने उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर मनफूल सिंह व एसीएफ जमवारामगढ़ बीएल नेहरा व रेंजर प्रेमशंकर मीना के साथ अभयारण्य क्षेत्र के वन्यगणना स्थलों का दौरा कर जायजा लिया। बारिश आने से वन्यजीवों को पानी दूसरे स्थानों पर उपलब्ध होने से वन्यजीव जरूरी नहीं कि वाटर पॉइंट पर पानी पीने आए। वन विभाग अप्रेल,मई व जून में वाटर पॉइंट्स में पानी डलवाता है।
कर्मचारी पेड़ों पर मचान बनाकर बैठे…
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने निम्बी गांव में हनुमान मंदिर, हवाओदी, शैल कुटीर, उमरीधाम के वाटर पॉइंट्स देखने के बाद अजबगढ़ रेंज तक गए। अभयारण्य क्षेत्र की जमवारामगढ़ में 16 वाटर पॉइंट व रायसर रेंज में 15 वाटर पॉइंट या वाटर होल्स पर वन्यजीव गणना का कार्य वन विभाग के कर्मचारी पेड़ों पर मचान बनाकर कर रहे है। अबकि बार वनकर्मी चटकीले व सफेद रंग के कपड़े पहनने की बजाय पेड़ पौधों के रंग से मिले जुले कपड़े पहन रहे है। वन्यजीव गणना शनिवार को पूरी हो जाएगी। वनरक्षक गोकुल मीना ने बताया कि निम्बी नाके पर दो स्थानों पर वन्य जीवों की गणना की जा रही है। भांड्यावाला हनुमान मन्दिर के पीछे एनीकट पर कैमरा ट्रेप सिस्टम एवं दूसरी जगह वाटर हॉल के पास गणना की जा रही है। रायसर रेंज के अंतर्गत आने वाले बासना नाका में सहायक वनपाल रामगोपाल रैगर, वन रक्षक शिवदयाल जाट ने वन्यजीव गणना की।
इनका कहना है…
वन्यजीव गणना का कार्य बारिश के कारण बाधक हुआ है। बारिश होने से वाटर पॉइंट पर वन्यजीव नहीं आते है।
-प्रेमशंकर मीना, क्षेत्रिय वनाधिकारी,जमवारामगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो