scriptनक्सलगढ़ में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस, विपक्ष पर जमकर बोला हल्ला | Women Congress on the road against inflation in Naxalgarh | Patrika News
बस्तर

नक्सलगढ़ में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस, विपक्ष पर जमकर बोला हल्ला

जिला महिला कांग्रेस ने बढती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है।

बस्तरNov 01, 2017 / 09:28 pm

ajay shrivastav

सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस, विपक्ष पर जमकर बोला हल्ला

सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस, विपक्ष पर जमकर बोला हल्ला

सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस, विपक्ष पर जमकर बोला हल्ला
बीजापुर. प्रदेश महिला कांग्रेस के आव्हान पर बुधवार को जिला महिला कांग्रेस ने बढती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। जिला मुख्यालय के लाइवलीहुड कालेज के सामने प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीना रावतिया उद्देए प्रदेश सचिव रजिया बेगम, शहर अध्यक्ष हमीदा बेगम, ग्रामीण अध्यक्ष रंजना उद्दे के नेतृत्व में महिला कांग्रेस, जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पधाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया।
केंद्र व राज्य पर जमकर निकाली भड़ास
धरना स्थल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मंडावी, वरिष्ठ नेता अजय सिंह, नीना रावतिया उद्दे, रंजना उद्दे, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कोत्ता बाई, रजिया बेगम, सुखदेव नाग, दिलीप बाफना, सरिता वाचम ने देश में लगातार बढती महंगाई के खिलाफ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। वक्ताओं ने कांग्रेस शासन काल की उपलब्धि गिनाते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया।

यह भी पढ़ें
60 साल में पहली बार सड़क विहिन गांव पहुंचे विधायक, तो ग्रामीणों ने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत

वादा से मुकर रही भाजपा सरकार
वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई कम करने में नाकाम हो चुकी है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त हो चुका है। लेकिन रमन सरकार को जनता का दर्द दिखाई नहीं देता। भाजपा सरकार में आते ही महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन महंगाई कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। धरना के बाद कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली।

यह भी पढ़ें
बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, 583 पदों में होनी है भर्ती, जरुर पढ़ें खबर

ये हैं सात सूत्रीय मांगें
यहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा। इसमें मुख्य रूप खाद्य सामग्री में मुल्य वृद्धि नियंत्रण करने, गैसों के दाम में कमी करने, बिजली की दर कम करने, किसानों को फसल का उचित मुल्य देने, बेरोजगारों को रोजगार ? देने, प्रदेश के स्कूल कालेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने, जीएसटी का सरलीकरण करने की मांग शामिल रही।
प्रदर्शन के दौरान ये थे शामिल
इस अवसर पर श्रीमती नारायणा अम्मा, एस रावतिया, लालू राठौर, सोनमती ताती, कविता यादव, सकीना बानो, सुषमा कडती, जानकी साहनी, कौशल्या देव, देवकी गुप्ता, बाबूलाल राठी, ममता पाण्डेय, मंजू राव, लक्ष्मण कडती, बोधी ताती, देवकी मंडावी, मंजुलता, विमला बाई, फूलमती भोयर आदि कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एजाज खान ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो