scriptUP पुलिस के मालखाने से लोडेड AK 47 गायब | AK 47 Rifle Missing From UP Police Armory in Siddharthnagar | Patrika News
बस्ती

UP पुलिस के मालखाने से लोडेड AK 47 गायब

सिद्धार्थनगर जिल के इटवा थाने का मामला, एसपी ने एसओ समेत पांच पुलिस वालों को किया निलंबित।

बस्तीFeb 07, 2019 / 08:39 pm

रफतउद्दीन फरीद

सीओडी से एके-47 रायफल चुराने

सीओडी से एके-47 रायफल चुराने

सिद्धार्थनगर . गोली खत्म होने पर मुंह से ठांय-ठांय कर इनकाउंटर करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के शत्रागार से गोलियों से भरी AK 47 गायब होने का मामला सामने आया है। कड़ी सुरक्षा और चौकस प्रबंधन में रखा गया इतना खतरनाक असलहा गायब होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर AK 47 राइफल गायब होने के मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओजी टीम के साथ ही पुलिसकर्मी इसकी खोजबीन में जुट गए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसओ समेत पांच पुलिस वालों को निलम्बित कर दिया है।
 

घटना तक सामन आयी जब पुलिस अधीक्षक धर्मवीर भारती वार्षिक निरिक्षण पर इटवा थाने पहुंचे और वहां चेकिंग के दौरान मालखाने का असलहा गिनवाया। तब जाकर पता चलाक कि शस्त्रागार में से एक AK 47 गायब थी। पुलिस अधीक्षक के अलावा वहां मौजूद थानेदार सहित सीओ श्रीयश त्रिपाठी व क्राइम ब्रांच की टीम ने डेढ़ घंटे तक बैठक कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। देर रात इसकी जानकारी मिली तो पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
खबर मिलते ही आईजी-डीआईजी सहित सभी अधिकारी सक्रिय हो गए।सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि किया कि मालखाने से एक लोडेड AK 47 और 10 कारतूस गायब है और मामले की जांच सीओ को सौंपी गयी है। इसके बाद मालखाने से अभिलेखों का मिलान कराया गया। दूसरे दिन सोमवार को दिन भर मइहकमे में हलचल रही और हरकोई असलहा ढूंढने के लिये चौकन्ना रहा। लोडेड AK 47 कब और कैसे गायब हो गयी यह साफ नहीं हो पाया है।
इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने एसओ इटवा अनिल प्रकाश पाण्डेय, हेड कॉन्सटेबल विपिन कुमार भट्ट, सिपाही विमल किशोर मिश्र, हेड मुहर्रिर वीरेन्द्र यादव और राम प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया।

Home / Basti / UP पुलिस के मालखाने से लोडेड AK 47 गायब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो