scriptलोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, इस प्रत्याशी को टिकट देने के लिये लामबंद हुए समर्थक, पार्टी में विद्रोह की स्थिति | Bjp Internal clash on santkabir nagar seat for Ticket in 2019 election | Patrika News
बस्ती

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में घमासान, इस प्रत्याशी को टिकट देने के लिये लामबंद हुए समर्थक, पार्टी में विद्रोह की स्थिति

2019 चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकर्ता अपने- अपने नेता के समर्थन में लामबंद होने लगे हैं

बस्तीDec 19, 2018 / 06:47 pm

Akhilesh Tripathi

Intennal clash in bjp

बीजेपी में आंतरिक कलह

बस्ती/ संतकबीरनगर. विधानसभा चुनाव में पांच राज्यों में बीजेपी की हार के बाद भी पार्टी के लिये मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों का ऐलान होने से पहले ही टिकट के लिये दावेदारी तेज हो गई है । पार्टी के कार्यकर्ता अपने- अपने नेता के समर्थन में लामबंद होने लगे हैं ।
यूपी की संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी में टिकट के लिये घमासान मचा हुआ है । बीजेपी के समर्थक मौजूदा सांसद की जगह इस बार खलीलाबाद सदर से विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को इस लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं। संतकबीरनगर लोकसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी से शरद त्रिपाठी सांसद हैं ।

कमल संदेश यात्रा के दौरान खलीलाबाद सदर विधायक जय चौबे जब लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने निकले थे, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के समर्थन में नारे लगाते नजर आ रहे थे । चुनाव से पहले बीजेपी के लिये इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है, पार्टी में टिकट के लिये विद्रोह जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौजूदा सांसद शरद त्रिपाठी के टिकट के कटने की संभावना बहुत ही कम दिख रही है, ऐसे में चुनाव के समय पार्टी को बगावत झेलनी पड़ सकती है ।
कौन हैं दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे
दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे संतकबीरनगर जिले के डुमरी गांव के रहने वाले हैं । 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खलीलाबाद सदर सीट से चुनाव जीता था । वह जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहते हैं, जिसके कारण उनकी जनता के बीच बेहतर छवि है और लोकसभा चुनाव को लेकर उनका दावा मजबूती से हो रहा है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो