scriptनवरात्रि पर कलश स्थापना के लिए जल भरने गई कन्या की नदी में डूबकर मौत | girl death from river drown | Patrika News

नवरात्रि पर कलश स्थापना के लिए जल भरने गई कन्या की नदी में डूबकर मौत

locationबस्तीPublished: Sep 30, 2019 11:55:42 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालिका के शव को नदी से बाहर निकाला गया

girl death

girl death

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में नवरात्रि के पर्व पर कलश स्थापित करने के लिए नदी में जल भरने गई 10 वर्षीय बच्ची का पैर फिसल गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और नदी के पानी में बालिका की खोजबीन शुरू की। घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालिका के शव को नदी से बाहर निकाला गया और ग्रामीण आनन फानन मे उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।

घटना गांव पढनी और बघौढा के पास से रवई नदी की है, बघौढा गांव की कुछ महिलाएं व बच्चिया नव रात्रि पर कलश स्थापन के लिए जल भरने गई थी जिसमे सब के साथ बालिका भी गयी थी। जल भरते समय बालिका का पैर फिसल गया है और वह गहरे पानी मे डूब गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है जब कि बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
BY- Satish Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो