scriptअवैध शराब के खिलाफ उठाई आवाज तो पूरे परिवार को SC/ST Act में फंसा दिया | Illegal Liquor Mafia Frame False SC ST Act against Complainant | Patrika News
बस्ती

अवैध शराब के खिलाफ उठाई आवाज तो पूरे परिवार को SC/ST Act में फंसा दिया

पीड़ित युवती और उसके परिवार ने डीआईजी से मिलकर की न्याय की मांग।

बस्तीSep 16, 2018 / 04:33 pm

रफतउद्दीन फरीद

SCST Act

एससीएसटी एक्ट

सतीश श्रीवास्तव

बस्ती . कच्ची शराब के अवैध धंधे का विरोध करना एक युवती को महंगा पड़ गया। आरोप है कि शराब माफिया ने पुलिस के साथ मिलकर युवती और उसके परिवार को फर्जी तरीके से एससी/एसटी एक्ट में फंसा दिया। उन लोगों के खिलाफ एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। अब पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर इस मामले में जाुच की मांग की है। डीहाईजी ने शिकायत सुनने के बाद सीओ हरैया को मामले की बारीकी से जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद जिनकी भी संलिप्तता पायी जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

मामला बस्ती जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के यरता गांव का है। बताते चलें कि यरता गांव में काफी समय से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा फल फूल रहा है। गांव के युवा नशे की लत में पड़कर बर्बाद हो रहे हें। दावा किया जाता है कि शराब के इस अवैध धंधे से बनने वाली जहरीली शराब के एवज में पुलिस का महीना बंधा हुआ है। पीड़ित बिंदू यादव की मानें तो उसने इसे उखाड़ फेंकने के उसने मोर्चा संभाल लिये हैं। बताए मुताबिक बिंदू याव ने 100 नंबर पर फोन की इसकी शिकायत की तो मौके पर पहुंची UP 100 की पुलिस ने जहरीली शराब को नष्ट कर भट्ठियों को नतोड़ दिया। इसके बाद बिंदू ने थाने पर जाकर इसकी शिकायत कर दी।
बिंदू के की मानें तो थाने से उसे डांटकर भगा दिया गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है। उसने सीओ के पास भी शिकायत की लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शराब माफिया ने पुलिस के साथ मिलकर बिंदु और उसके परिवार के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। बिंदु ने बताया कि झगड़ा किसी और के बीच हुआ था। पर इसके बाद गांव के प्रशान शिवकुमार की मिलीभगत से फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

Home / Basti / अवैध शराब के खिलाफ उठाई आवाज तो पूरे परिवार को SC/ST Act में फंसा दिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो