scriptघरेलू नुस्खे से दूर करें दो मुंहे बाल की समस्या | Adopt homely remedies for good health | Patrika News
सौंदर्य

घरेलू नुस्खे से दूर करें दो मुंहे बाल की समस्या

अरंडी और सरसों से सिर पर अच्छी तरह से मालिश करने से दो मुंहे बालों
की समस्या दूर होती है

Jul 01, 2015 / 10:22 am

दिव्या सिंघल

split ends

split ends

सेहत को सुधारने और अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आप हजारों रूपए खर्च करते हैं। बाजार से महंगे प्रोडेक्ट्स खरीदतें हैं, लेकिन इनमें पाए जाने वाले कैमिकल्स कई बार आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हम आपको बताते हैं कुछ ऎसे घरेलू नुस्खे जिनसे आपकी सेहत और खूबसूरती रहेगी बरकरार-

दो मुंहे बाल: अरंडी और सरसों के तेल को बराबर मात्रा में मिला ले। इसकी सिर पर अच्छी तरह से मालिश करने से दो मुंहे बालों की समस्या दूर होती है।

कमरदर्द: अश्वगंधा और सौंठ के चूर्ण को समान मात्रा में मिला लें। इसका आधा चम्मच चूर्ण सुबह-शाम गुनगुने पानी से लें। कमरदर्द में आराम मिलेगा।

ग्लोइंग फेस: एलोवेरा के गूदे में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। यह प्रयोग रोजाना करने से चेहरे की चमक बढ़ती है।

पेट दर्द: यदि पेटदर्द हो तो आधा चम्मच अजवाइन, नमक और हींग की चुटकी भर मात्रा लेकर सामान्य पानी से खा लें। आपको आराम मिलेगा।

गले में खराश: गले मे खराश हो तो इलायची चबाएं। गुनगुना पानी पीना भी फायदेमंद होता है।

झुर्रियां: झुर्रियों के लिए त्वचा पर शहद की एक हल्की परत लगाएं और 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। जिनकी त्वचा तैलीय हो वे नींबू रस की कुछ बूंदें शहद मे मिलाकर लगाएं।

Home / Health / Beauty / घरेलू नुस्खे से दूर करें दो मुंहे बाल की समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो