scriptचिरौंजी लगाने से चमकेगी त्वचा, जानें इसके अन्य फायदे | chironji benefits for skin | Patrika News
सौंदर्य

चिरौंजी लगाने से चमकेगी त्वचा, जानें इसके अन्य फायदे

अगर आपकी रंगत गहरी है तो भी आप इसके पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसके अन्य फायदे।

जयपुरFeb 21, 2020 / 04:47 pm

विकास गुप्ता

चिरौंजी लगाने से चमकेगी त्वचा, जानें इसके अन्य फायदे

chironji benefits for skin

चिरौंजी एक बहुत ही कारगर सौंदर्य उत्पाद है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती है और कील-मुंहासे साफ हो जाते हैं. अगर आपके चेहरे पर दाग हैं तो इसे पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से चेहरा बेदाग हो जाता है। अगर आपकी रंगत गहरी है तो भी आप इसके पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसके अन्य फायदे।

सर्दी खांसी में-
खांसी में चिरौंजी का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से लाभ मिलता है। चिरौंजी पौष्टिक भी होती है, इसे पौष्टिकता के लिहाज से बादाम के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
फुंसियां-
चिरौंजी को गुलाब जल में पीसकर चेहरे पर लगाने से फुं सियां दूर होती हैं।
चेहरे पर चमक-
दो चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी को भिगोकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। डेढ़ महीने ऐसा करने से चेहरा साफ होगा।
खूनी दस्त-
चिरौंजी के पेड़ की छाल को पीसकर, दूध में शहद के साथ मिलाकर पीने से खूनी दस्त बंद हो जाते हैं।

Home / Health / Beauty / चिरौंजी लगाने से चमकेगी त्वचा, जानें इसके अन्य फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो