scriptजानिए इन खास स्किन फ्रेंडली टिप्स के बारे में | Know about these special skin friendly tips | Patrika News
सौंदर्य

जानिए इन खास स्किन फ्रेंडली टिप्स के बारे में

जानिए झुर्रियों को कम रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है,

Jan 15, 2019 / 01:19 pm

विकास गुप्ता

know-about-these-special-skin-friendly-tips

जानिए झुर्रियों को कम रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है,

लगातार एक करवट सोने या पेट के बल सोने से चेहरे पर उबड़-खाबड़ लकीरें पड़ सकती हैं। झुर्रियों को कम रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है, पीठ के बल सीधा लेटना।

तकिए का कवर बिना धुला या गंदा रहने पर उसमें मौजूद बैक्टीरिया आपके फेस की स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए इन्हें साफ-सुथरा रखें।

कठोर साबुन से रगड़-रगड़ कर स्किन साफ न करें, इससे चेहरे की नमी छिन जाती है।

पैरों की उंगलियों के बीच कै्रक्स हों तो वजह है फंगस। इसलिए पैरों को साफ-सुथरा और सूखा रखें।

क्रैक पर एंटीफंगल क्रीम लगाएं। जूतों में भी एंटीफंगल पाउडर छिड़कें। इससे इंफेक्शन दोबारा होने की संभावना घटेगी।

ऐसे सनस्क्रीन का प्रयोग करें जो आपकी स्किन को खतरनाक किरणों से बचाए. भारतीय त्वचा के लिए 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन अच्छा होता है। घर से बाहर निकलने से 20 से 30 मिनट पहले सन स्क्रीन लगाएं। दिन के दौरान सनस्क्रीन और शाम में हल्के मॉश्चराइजर का प्रयोग करें।

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए ताजे फल व हरी सब्जियां खाएं, खाने में खीरा, ककड़ी, करेला, पालक, तरबूज, संतरा, चेरी, प्लम और लीची जैसी सब्जियों और फलों को शामिल करें।

Home / Health / Beauty / जानिए इन खास स्किन फ्रेंडली टिप्स के बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो