scriptइन तरीकों से त्वचा व बाल बनाएं स्वस्थ | know this for healthy skin and hair | Patrika News
सौंदर्य

इन तरीकों से त्वचा व बाल बनाएं स्वस्थ

सर्दियों में सरसों का तेल व गर्मियों में नारियल के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर सिर की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं।

जयपुरMar 07, 2019 / 01:20 pm

विकास गुप्ता

know-this-for-healthy-skin-and-hair

सर्दियों में सरसों का तेल व गर्मियों में नारियल के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर सिर की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं।

नहाते वक्त साबुन के स्थान पर बेसन, हल्दी, सरसों का तेल, नींबू का रस व दूध को मिलाकर उबटन लगाने से शरीर की चमक बढ़ती है। दही व चिकनी मिट्टी को मिलाकर सिर में शेंपू की तरह प्रयोग करने से बाल घने होंगे।

सर्दियों में सरसों का तेल व गर्मियों में नारियल के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर सिर की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं। इसी तेल को से पैरों के तलवे पर मालिश करने से जोड़ों में दर्द की समस्या दूर होगी।

इन बातों का रखें खयाल –
तेज भूख लगने पर ही भोजन करें। खाने को अच्छी तरह चबाएं। भोजन करते समय सारा ध्यान खाने पर केंद्रित करें। न बात करें और न ही टीवी देखें।
खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं।
कोल्ड ड्रिंक आदि की बजाय दूध, लस्सी, छाछ, गन्ने का रस व फलों के जूस आदि का प्रयोग करें।
पान, तंबाकू, धूम्रपान, गुटखे व शराब आदि का सेवन न करें ।
चाय के बदले नींबू पानी या तांबे के बर्तन में रखे पानी का प्रयोग करें।

तांबे के बर्तन में पानी भरकर इसे लकड़ी के पटरे पर रातभर रखें।

सुबह होने पर इस पानी को उकड़ू बैठकर पिएं।

Home / Health / Beauty / इन तरीकों से त्वचा व बाल बनाएं स्वस्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो