scriptबढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए जान लें हैल्दी टिप्स | Learn What to Avoid Aging Health Tips | Patrika News
सौंदर्य

बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए जान लें हैल्दी टिप्स

जानें क्या हैं एजिंग से बचने के हैल्दी टिप्स-

जयपुरMay 20, 2019 / 02:39 pm

विकास गुप्ता

learn-what-to-avoid-aging-health-tips

जानें क्या हैं एजिंग से बचने के हैल्दी टिप्स-

हर व्यक्ति अपनी उमर् से कम दिखाना चाहता है।लोग चाहते हैं कि वे हमेशा जवान दिखें उनकी त्वचा पर चमक दिखाई दे। जवान दिखने के लिए लोग कई तरह के उपचार करते हैं। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पर रिंकल्स, रूखापन, रैशेज होने लगते हैं इन बदलावों को चिकित्सक एजिंग इफेक्ट कहते हैं। इनसे बचने के लिए बोटॉक्स जैसे एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट उपलब्ध है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी हैं। जानें क्या हैं एजिंग से बचने के हैल्दी टिप्स-

हैल्दी डाइट, नियमित व्यायाम और योग के साथ पूरी नींद लें।
रोज सुबह-शाम टहलें, साइक्लिंग, जॉगिंग और योग करें।
स्वीमिंग सबसे अच्छा व्यायाम है, आउटडोर गेम में शामिल हों।
ओट्स, व्हीट फ्लैक्स, स्प्राउट्स व पपीता, तरबूज जैसे फल खाएं।
जूस, लस्सी, दूध, दही जैसी तरल डाइट, फल, सलाद आदि डाइट में शामिल करें।
चाय-कॉफी कम लें। स्मोकिंग और तनाव से दूरी बनाएं।
बॉडी और फेस मसाज करें। चेहरे की त्वचा को कांतिमय बनाए रखने के लिए प्राकृतिक फेस पैक का उपयोग करें।

Home / Health / Beauty / बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए जान लें हैल्दी टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो