scriptब्यूटी टिप्स: आंखों के मेकअप को प्राकृतिक तरीके से हटाएं | Remove eye make up naturally | Patrika News
सौंदर्य

ब्यूटी टिप्स: आंखों के मेकअप को प्राकृतिक तरीके से हटाएं

यदि आप आई मेकअप को हटाने में परेशानी का अनुभव करती हैं तो इसके लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं

Sep 13, 2015 / 11:29 am

दिव्या सिंघल

eyebrow

eyebrow

यदि आप आई मेकअप को हटाने में परेशानी का अनुभव करती हैं तो इसके लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके प्रयोग से न सिर्फ आपकी त्वचा हाइड्रेट होगी बल्कि मेकअप हटाने के दौरान त्वचा के उस भाग में खिंचाव भी महसूस नहीं होगा। जानते हैं कुछ टिप्स-

सबसे पहले एलोवेरा का जेल लीजिए और उसे एक छोटी प्लास्टिक बोतल में भर लें।



बादाम तेल लीजिए और उसे भी समान मात्रा में प्लास्टिक बोतल में भर लीजिए।
दोनों आसानी से मिक्स नहीं होंगे। आप उन्हें तेजी से हिलाकर मिक्स कर सकती हैं। जितना मिक्स हो सके, कर लें। इसके बाद कुछ समय के लिए इसे रख दें।


अब आप एक कॉटन पैड लीजिए और उसे ब्लैंड से मिक्स कर आंखों पर रखिए। इसे लगभग 30 सेकंड तक ऎसे ही रखा रहने दें। इसके बाद धीरे-धीरे रब करना शुरू करें।


इससे न सिर्फ मेकअप रिमूव होगा बल्कि आपकी आंखों को पोषण भी मिलेगा। इससे आंखों को डार्क सर्कल्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।


Home / Health / Beauty / ब्यूटी टिप्स: आंखों के मेकअप को प्राकृतिक तरीके से हटाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो