scriptशुगर स्क्रब से दूर करें स्किन टैनिंग | Remove skin tanning from sugar scrub | Patrika News
सौंदर्य

शुगर स्क्रब से दूर करें स्किन टैनिंग

सर्दियों में अक्सर हम धूप के आनंद में स्किन टैनिंग का शिकार हो जाते हैं।

जयपुरJan 10, 2018 / 04:38 am

शंकर शर्मा

skin tanning

सर्दियों में अक्सर हम धूप के आनंद में स्किन टैनिंग का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हमें अधिक मेलेनिन संश्लेषण के कारण स्किन पर जमा मृत कोशिकाओं के साथ टैनिंग को दूर करने के लिए कुछ उपायों की जरूरत होती है। स्किन टैनिंग के लिए नींबू और चीनी को बेहतरीन मिश्रण माना जाता है। इसके लिए नींबू और चीनी से बेहतर विकल्प आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता। नींबू में टैंनिंग को दूर करने और त्वचा के रोम छिद्रों में छिपी गंदगी को साफ करने में मदद करता है। साथ में चीनी एक शक्तिशाली एक्सफोलिएटिंग एजेंट होने के कारण साथ मिलाने से इसके फायदों को कई गुना बढ़ा देती है।

शुगर स्क्रब सामग्री:
आधा ताजा नींबू, आधा कप दानेदार चीनी, 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 बड़ा चम्मच आर्गेनिक शहद।

स्क्रब बनाने का तरीका
-एक बॉल में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल लेकर पेस्ट बना लें। अगर गाढ़ा या पतला पेस्ट बनाना चाहते हैं तो उसी हिसाब से ऑलिव ऑयल को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
-इसमें शहद को मिलाकर धीरे-धीरे मिक्स करें।
-अंत में, चीनी मिलाकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। नींबू और चीनी का स्किन टैन हटाने वाला स्क्रब तैयार है।

चीनी का स्क्रब लगाने का तरीका
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। अब स्क्रब को धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद स्क्रब को 5-7 मिनट के लिए चेहरे पर ही छोड़ दें। अब ठंडे पानी से चेहरे को धोकर पोछ लें। अगर ड्राई स्किन है, तो मॉश्चराइजर लगा लें।

नींबू चीनी के फायदे
नींबू- विटामिन सी से भरपूर होता है और आमतौर पर एजिंग स्पॉट्स और सूरज से क्षतिग्रस्त त्वचा के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। यह पोर्स को बंद करने और रंगत को निखारने में मदद करता है।
चीनी – एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है और धीरे-धीरे शरीर की बंद सभी मृत कोशिकाओं को निकाल कर त्वचा की संपूर्ण बनावट में सुधार करती है।
ऑलिव ऑयल – यह उत्कृष्ट एमोलिएंट है। त्वचा को गहराई से पोषण और साफ करता है। यह एजिंग माक्र्स दूर करने में मदद करता है।
शहद – शहद प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करता है।

Home / Health / Beauty / शुगर स्क्रब से दूर करें स्किन टैनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो