scriptत्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद है शाहतरा, जानें इसके बारे में | Shahatra is beneficial in skin related diseases | Patrika News
सौंदर्य

त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद है शाहतरा, जानें इसके बारे में

खून साफ करने, खुजली, फोड़े-फुंसी, एक्जिमा और सोराइसिस जैसे त्वचा रोगों में यह प्रभावी है।

जयपुरJan 25, 2019 / 06:24 pm

विकास गुप्ता

shahatra-is-beneficial-in-skin-related-diseases

खून साफ करने, खुजली, फोड़े-फुंसी, एक्जिमा और सोराइसिस जैसे त्वचा रोगों में यह प्रभावी है।

शाहतरा सर्दी में उगने वाला बेहद मुलायम व हरे नीले रंग का पौधा होता है। इस पौधे की पत्तियां धनिए जैसी होती हैं। यूनानी चिकित्सा में इस पौधे को अर्क(जूस) व शरबत बनाकर प्रयोग किया जाता है। खून साफ करने, खुजली, फोड़े-फुंसी, एक्जिमा और सोराइसिस जैसे त्वचा रोगों में यह प्रभावी है।
पीलिया और पुराना बुखार : इसके 5-6 ग्राम बीजों को पीसकर पाउडर बना लें। इस चूर्ण को सुबह व शाम पानी के साथ लेने से आराम मिलता है।परहेज : शाहतरा लेने के दौरान गर्म, तली-भुनी व बादी करने वाली चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।
अर्क भी उपयोगी –
अर्क निकालने के लिए फार्मेसी में शाहतरा के फूल, जड़ी-बूटियां जैसे मुंडी, मेहंदी पत्ता, चरायता, उषबा, मको, काफनीर, गाओजबा व उन्नाव को 16 लीटर पानी में भिगोकर पानी आधा होने तक उबालते हैं। इसे रोगी की स्थिति के हिसाब से दिया जाता है।
(अर्क निर्माण व सेवन डॉक्टरी सलाह से ही करें)

Home / Health / Beauty / त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद है शाहतरा, जानें इसके बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो