scriptमेकअप के इस तरीके से जा सकती है आपकी आंखों की रोशनी! | How to apply Eyeliner on eyes Carefully | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

मेकअप के इस तरीके से जा सकती है आपकी आंखों की रोशनी!

गलत तरीके से आईलाइनर लगाने से आपकी आंखों को काफी नुकसान पंहुच सकता है। आंखें काफी सेंसिटिव होती हैं, ऐसे में उसके मेकअप को लेकर खास ध्यान रखना चाहिए।

Dec 16, 2016 / 01:46 pm

guest user

आंखों में आईलाइनर सही तरीके से लगा हो तो आंखों की खूबसूरती बेशक बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि गलत तरीके से आईलाइनर लगाने से आपकी आंखों को काफी नुकसान पंहुच सकता है।
आईलाइनर पर की गई रिसर्च में ये साफ हो चुका है कि अगर आईलाइनर का यूज सावधानी से नहीं किया जाए या फिर अच्छी क्वॉलिटी के आईलाइनर का इस्तेमाल नहीं किया जाए तो इससे आंखों को काफी खतरा हो सकता है।
आंखें काफी सेंसिटिव होती हैं, ऐसे में उसके मेकअप को लेकर खास ध्यान रखना चाहिए। यदि आप भी आई मेकअप करती हैं तो ऐसे ब्रांड को यूज करें, जो विश्वसनीय हो।

आईलाइनर के अलावा दूसरे आई मेकअप प्रोडक्ट को भी देख-परख कर यूज करना चाहिए। इन दिनों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं. ऐसे में लड़कियों को थोड़ी सजगता की जरूरत है।
जानें आर्इलाइनर लगाने का सही तरीका: 

Home / Beauty Tips / मेकअप के इस तरीके से जा सकती है आपकी आंखों की रोशनी!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो