scriptसड़क किनारे हरियाली का बाजार | beawar | Patrika News
ब्यावर

सड़क किनारे हरियाली का बाजार

मिशन ग्राउन्ड के बाहर, चांगगेट रोड, अजमेर रोड सहित अन्य जगहों पर सड़क किनारे नर्सरी सजी

ब्यावरAug 10, 2019 / 06:25 pm

tarun kashyap

beawar

सड़क किनारे हरियाली का बाजार

ब्यावर. शहर में सड़क किनारे सजाई गई नर्सरियों में पौधों की बिक्री बढऩे लगी है। बरसात के साथ लोगों का रूझान भी घरों व बाहर पौधे लगाने में बढ़ा है। अधिकांश लोग फलदार व फूलदार पौधे पसंद कर रहें है, वहीं कुछ लोग सजावटी पौधे भी खरीद रहे है। शहर में मिशन ग्राउन्ड के बाहर, चांगगेट रोड, अजमेर रोड सहित अन्य जगहों पर सड़क किनारे नर्सरी सजी है। फलदार में आम, अनार, चीकू, अमरूद, कटहल, सेव, बोर, केला, नाशपाती, नारियल, अंगूर, डाई फ्रूट में काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट, फूलो में विभिन्न प्रकार के गुलाब , गुड़हल, मोगरा, राजरानी, चमेली, चम्पा, चान्दनी, छुईमुई, पेन्टास, जरबेरा, बहन बेल, सेवरा बेल, मोगरा बेल, गुलाब बेल, सदाबहार हरे भरे पौधों में बेगंलोरी, करोटन, फाईकस, साईकस ट्री, एरिका पाम, बोतल पाम, क्रिसमस ट्री, मनी पलान्ट, छायादार में नीम, गुलमोहर, गूलर, कचनार, अर्जुन, करन्ज, सेलम, पाठ पूजा में तुलसी, शमी, केली, आँकड़ा, पारस, पीपल आदि मौधे उपलब्ध है। पौधे विक्रेता नरेन्द्र बनजारा ने बताया कि दस रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक के पौधे मिलते है। बरसात के दिन है तो लोग घरों व विभिन्न जगहों पर पौधरोपण करते है। एेसे में बिक्री बढ़ी है।

Home / Beawar / सड़क किनारे हरियाली का बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो