scriptकल मनाएंगे जन्माष्टमी /सजेंगी झांकियां, होगी भजन संध्या, मध्यरात्रि गूंजेंगे कृष्ण जन्म के जयकारें | beawar | Patrika News
ब्यावर

कल मनाएंगे जन्माष्टमी /सजेंगी झांकियां, होगी भजन संध्या, मध्यरात्रि गूंजेंगे कृष्ण जन्म के जयकारें

कल मनाएंगे जन्माष्टमी
सजेंगी झांकियां, होगी भजन संध्या, मध्यरात्रिगूंजेंगे कृष्ण जन्म के जयकारें

ब्यावरAug 23, 2019 / 04:16 pm

Bhagwat

कल मनाएंगे जन्माष्टमी /सजेंगी झांकियां, होगी भजन संध्या, मध्यरात्रि गूंजेंगे कृष्ण जन्म के जयकारें

कल मनाएंगे जन्माष्टमी /सजेंगी झांकियां, होगी भजन संध्या, मध्यरात्रि गूंजेंगे कृष्ण जन्म के जयकारें

ब्यावर. शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस दौरान मन्दिरों सहित विभिन्न जगहों पर झांकियां सजाई जाएगी। रात्रिमेें भजन संध्या होगी और मध्य रात्रिकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।सेंदड़ा रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में मेला भरेगा, वहीं श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री नृसिंह मंदिर, लोकाशाह नगर स्थित लोकेश्वर हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड स्थित हनुमतेश्वर मंदिर, गोपालजी मोहल्ला स्थित गोपालजी मंदिर, गीता भवन, दादीधाम, गोवर्धननाथ मंदिर, पीलपलेश्वर महादेव मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर आदि में जन्माष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे।इन मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं का विशेष शृंगार किया जाएगा।मन्दिर परिसर की सजावट की जाएगी। रात्रि में मन्दिरों सहित वििान्न जगहों भजन संध्या होगी। रात्रि ठीक बारह बजे भगवान के जन्मोत्सव पर महाआरती होगी और श्रद्धालुओं को पंजीरी के प्रसाद का वितरण होगा।प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं की ओर से उपवास खोला जाएगा। रात्रि में विभिन्न स्थानों पर कृष्ण व राधा सहित अन्य नयनाभिराम झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
सेंदड़ा रोड पर भरेगा मेला

जन्माष्टमी के मौके पर शहर के सेंदड़ा रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शनिवार को मेला भरेगा। मेले के दौरान मंदिर के बाहर प्रदर्शित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके लिए मेला स्थल पर झूले व विभिन्न स्टॉल्स सज चुकी है। मेले के दौरान सेंदडा रोड पर आवागमन बंद रहेगा। पुलिस की ओर से चांगगेट व अजगर बाबा के थान के पास वाहनों को अन्य मार्ग की ओर े डायवर्ड किया जाएगा। ताकि मेला स्थल पर लोगों को परेशानी नही हो। मेला को लेकर पुलिस की ओर से अलग-अलग समय वार डयूटी तय की गई है।

Home / Beawar / कल मनाएंगे जन्माष्टमी /सजेंगी झांकियां, होगी भजन संध्या, मध्यरात्रि गूंजेंगे कृष्ण जन्म के जयकारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो