scriptप्रणाम से ही मिलता है परिणाम, माहेश्वरी भवन में भागवत कथा का आयोजन | beawar | Patrika News
ब्यावर

प्रणाम से ही मिलता है परिणाम, माहेश्वरी भवन में भागवत कथा का आयोजन

प्रणाम से ही मिलता है परिणाम
माहेश्वरी भवन में भागवत कथा का आयोजन

ब्यावरSep 19, 2019 / 08:45 pm

tarun kashyap

प्रणाम से ही मिलता है परिणाम, माहेश्वरी भवन में भागवत कथा का आयोजन

प्रणाम से ही मिलता है परिणाम, माहेश्वरी भवन में भागवत कथा का आयोजन

ब्यावर। माहेश्वरी छात्रावास में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवे दिन गुरुवार को गोरधन महाराज व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। बाल व्यास अनन्त शास्त्री ने कृष्ण व बलदाऊ के नामकरण प्रसंग को सविस्तार सुनाया। उन्होंने कृष्ण की बाल लीलाओं का वाचन किया। कृष्ण व गोपियों की बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा के दौरान श्रीराम वैदेही मन्दिर अयोध्या धाम के पीठाधीश्वर स्वामी राम प्रकाश भी मौजूद थे। उनके शिष्य स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि पीठाधीश्वर ने अठाइस वर्षों तक एक पैर पर खड़े रह कर मर्यादा पुरुषोतम प्रभु राम की आराधना की। स्वामी ने कहा कि आज के युग मे प्रणाम का संस्कार लोग भूलते जा रहे है, प्रणाम से परिणाम मिलता है। प्रचार प्रमुख रमेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को रुक्मणी विवाह का प्रसंग होगा। इसमें सजीव झांकियां सजाई जाएंगी।
मतदाता सूचियों में जुड़वा सकते हैं नाम

मतदाता सूचियों में जुड़वा सकते हैं नाम

ब्यावर। नगर परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जा सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जसमीत सिंह सन्धु ने बताया कि ब्यावर नगर परिषद के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 14 सितम्बर को किया गया था। इसके बाद 14 एवं 15 सितम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डों के मतदान केन्द्रों पर पठन नियुक्त प्रगणकों ने किया।दावों एवं आक्षेपों के संकलन का कार्यक्रम 23 सितम्बर तक चलेेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वार्डवार नियुक्त प्रगणक एवं पदाभिहित अधिकारी 21 एवं 22 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा इस दौरान अन्य दिवसों को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। ब्यावर नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में मौके पर प्रगणक को आवेदन कर नाम जुड़वाये जा सकते हैं।

Home / Beawar / प्रणाम से ही मिलता है परिणाम, माहेश्वरी भवन में भागवत कथा का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो