scriptजुलूस निकाल दिखाए काले झंडे | beawar | Patrika News
ब्यावर

जुलूस निकाल दिखाए काले झंडे

अभिभाषक संघ ने जताया रोष, न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी

ब्यावरOct 01, 2019 / 06:30 pm

sunil jain

जुलूस निकाल दिखाए काले झंडे

जुलूस निकाल दिखाए काले झंडे


ब्यावर. अभिभाषक संघ की ओर से गत १८ सितम्बर से चल रहा उपखंड अधिकारी कार्यालय के न्यायिक कार्य का बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को वकीलों ने जूलूस निकालकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रकट किया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह तोमर व सचिव ऋषिराज चौहान ने बताया कि साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि एेसे अधिकारी का स्थानान्तरण नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने इसका खामियाजा नगरपरिषद चुनाव में भुगतने की चेतावनी भी दी। इस दौरान बहिष्कार समिति के सदस्य रामपाल कुमावत, ज्ञानचन्द गादिया, टीकमसिंह चौहान, नजीर मोहम्मद, रामस्वरूप सेवलिया सहित चन्द्रदेव सांखला, नरपतसिंह, मुकेश जैन, सुनील जैन, शफी मोहम्मद, बलवंतसिंह, संजय नाहर, यज्ञेश शर्मा, लक्ष्मणसिंह पंवार आदि शामिल थे।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
ब्यावर. महावीर इन्टरनेशनल ब्यावर एवं महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्यावर की कंचन देवी स्कूल, चिमनसिंह लोढ़ा, श्री जैन गुरूकुल स्कूल के 75 छात्रो ने भाग लिया। 12 बच्चों का प्रतियोगिता में प्रतिभावान छात्र के रूप में चयन हुआ। प्रथम चिमनसिंह लोढ़ा स्कूल, द्वितीय कंचनदेवी स्कूल के बच्चे रहे। जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महावीर इन्टरनेशनल के सचिव सुशील छाजेड़ ने महावीर इन्टरनेशनल के एम.आई.एफ. प्रकाशचन्द गोलेच्छा का आभार जताया। महावीर इन्टरनेशनल के चेयमेन अमित पारिक, सचिव सुशील छाजेड़, प्रो. नरेन्द्रसिंह, नरेश बंसल, गोतम कुमट, महावीर इन्टरनेशनल युवा से अनिल खींचा, राजेन्द्र रांका, विजय पारिक, महावीर इन्टरनेशनल राधिका से वीना रांका, इन्दु सोनी आदि उपस्थित थे।

Home / Beawar / जुलूस निकाल दिखाए काले झंडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो