scriptब्यावर में 72 प्रतिशत हुआ मतदान | beawar | Patrika News
ब्यावर

ब्यावर में 72 प्रतिशत हुआ मतदान

 
धूप खिलने के साथ ही बढ़ा मतदान का प्रतिशत
सुबह से ही लगी रही बूथों पर कतारें

ब्यावरNov 16, 2019 / 06:18 pm

kali charan

ब्यावर में 72 प्रतिशत हुआ मतदान

ब्यावर में 72 प्रतिशत हुआ मतदान

ब्यावर.ब्यावर नगर परिषद के 60 वार्डों में हुए पार्षदों के चुनाव कुछेक मामूली घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। सुबह ठंडक के मौसम में शुरू हुए मतदान जैसे जैसे धूप खिली वैसै वैसे समय के साथ मतदान प्रतिशत का ग्राफ भी बढ़ता रहा। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक बूथों पर मतदान किया गया। सुबह 7 से 10 बजे तक ही शहर के 34 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोट डाल कर मतदान का प्रतिशत 32.31 तक पहुंचा दिया। दोपहर 1 बजे तक करीब 48 हजार मतदाताओं ने वोड डाल कर मतदान प्रतिशत का आकंडा 45.11 तक पहुंचा दिया। मतदाताओं का अपनी शहरी सरकार चुनने में शुरू से ही जोश परवान पर रहा और यह जोश अंतिम समय तक बना रहा। अपरह्न 3 बजे तक 60 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोड डाल कर मतदान का प्रतिशत 57.54 तक पहुंचा दिया। जबकि शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 72 से अधिक पहुंच गया।पहले से बढ़े 15 वार्ड, 4 बूथवर्ष 2014 में निकाय क्षेत्र मेंं 45 वार्ड और 107 बूथ थे। इस साल 98 हजार 242 मतदाताओं में से 72 हजार 661 वोड पड़े। 2014 में 73.97 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि इस बार वर्ष 2019 के निकाय चुनाव में 60 वार्ड है और यहां से 60 पार्षद चुने जाने है। 111 बूथ है और 1 लाख 6 हजार 640 मतदाता है। भाजपा और कांग्रेस के 59-59 उम्मीदवार60 वार्डों के लिए भाजपा और कांग्रेस के 59-59 उम्मीदवार ही मैदान में है। वार्ड संख्या 57 के भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किया। जबकि वार्ड संख्या 53 से कांग्रेस उम्मीदवार की ओर से अमानत राशि जमा नहीं कराने के कारण नामांकन खारीज कर दिया गया। इस तरह से दोनों ही प्रमुख राजनैतिक पार्टियों की एक-एक सीट खाली हो गई। ऐसे में दोनों ही पार्टियां संभवत: इन वार्डों में किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे कर अपने पाले में शामिल कर सकती है।
समय दर समय प्रतिशत और मतदान का आकंड़ा

-सुबह 7 बजे से 10 बजे तक : 32.31 प्रतिशत, 34 हजार 125 वोट पड़े।

-सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक : 45.11 प्रतिशत, 47 हजार 988 वोट पड़े।
-दोपहर 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक : 57.54 प्रतिशत, 60 हजार 785 वोट पड़े।

-अपरह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक : 72 प्रतिशत, ………

.यह है वर्तमान चुनावी चौसर-
वार्ड : 60-बूथ : 111-पुरुष उम्मीदवार : 228-महिला उम्मीदवार : 72-भाजपा उम्मीदवार : 59-कांग्रेस उम्मीदवार : 59-निर्दलीय उम्मीदवार : 105-बसपा उम्मीदवार : 5-कुल मतदाता संख्या : 1 लाख 6 हजार 640

Home / Beawar / ब्यावर में 72 प्रतिशत हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो