scriptदिन में ही जलाए अलाव, गलन से छूटी धूजणी | beawar | Patrika News
ब्यावर

दिन में ही जलाए अलाव, गलन से छूटी धूजणी

 
दिनभर रहा सर्द मौसम

ब्यावरDec 14, 2019 / 12:44 am

sunil jain

दिन में ही जलाए अलाव, गलन से छूटी धूजणी

दिन में ही जलाए अलाव, गलन से छूटी धूजणी


ब्यावर. बारिश होने के दूसरे दिन शुक्रवार को दिनभर ठंडक रही। सुबह से शाम तक पूरे दिन कई जगह लोग अलाप तापते दिखाई दिए। सुबह धूंध छाई रही और लोग ऊनी कपड़े पहने दिखे।

सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा व धूंध छाई रही और इसके कारण चालकों को अपने वाहनों की हेड लाइटें भी जलाना पड़ा, लेकिन तेज सर्द सुबह से देर शाम तक रही। दिनभर बारिश होने की स्थिति भी बनी रही। बाजारों में जगह जगह लोग अलाप तापते दिखे। तो कढ़ी कचौरी की दुकानों और तिल से बनी खाद वस्तुओं की दुकानों पर भी भीड़ रही।
दिन में कभी-कभार हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं के चलते बेअसर रही। सुबह धुंध छाने और धूप नहीं निकलने के कारण वाहन चालकों ने हैडलाइट चलाकर वाहन चलाए। कोहरे के कारण वाहन चालकों को सुबह परेशानी भी हुई। सर्दी बढऩे का असर स्कूली बालक-बालिकाओं पर भी नजर आया। स्कूली ब”ो भी ऊनी कपड़ों से ढके नजर आए। दिनभर सर्दी तेज होने से लोगों की दिनचर्या पर भी असर रहा।

Home / Beawar / दिन में ही जलाए अलाव, गलन से छूटी धूजणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो