script10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार | beawar | Patrika News
ब्यावर

10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

बग्गड़ रिकों का कार्य जल्द होगा शुरू, 43 करोड़ की मिली वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतिबग्गड़ रिकों से 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, एक हजार करोड़ का होगा निवेश, ग्रनाईट मंडी के रूप में होगा बग्गड़ रिकों विकसित

ब्यावरJul 28, 2020 / 12:56 am

Bhagwat

10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

ब्यावर. भीम क्षेत्र के रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए 43 करोड की वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब रीको औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का काम जल्द ही शुरु हो सकेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र को ग्रेनाइट मंडी के रुप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। ग्रेनाइड मंडी विकसित होने से दस हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गत 14 मार्च को बग्गड़ रिकों का शिलान्यास किया गया। भीम विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र बग्गड़ के विकास के लिए राज्य सरकार 103 हेक्टयर की राज्य भूमि आवंटित की गई। इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए निगम द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई। योजना के तहत सर्वे व डिमारकेशन के लिए 234.93 लाख, रोड़ व सीडी वक्र्स का कार्य के लिए 1514.81, ड्रेनेज कार्य के लिए 1073.37, आर्बेरिक्लचर के लिए 318.78, जल सप्लाई का कार्य के लिए 494.60, पावर सप्लाई व स्ट्रीट लाईट का कार्य के लिए 676.91 लाख रुपए प्रस्तावित किए गए है। इन सारे कार्यो के लिए 4313.40 लाख रुपए की वितीय स्वीकृति दी है। औद्योगिक क्षेत्र बग्गड़ के ले-आउट प्लान में विभिन्न साईज के 145 औद्योगिक भूखण्डों का नियोजन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो