scriptव्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल | beawar | Patrika News
ब्यावर

व्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल

जब्त सामान छुडवाया, व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार-नगर परिषद की ओर से नियमित रुप से की जा रही है कार्रवाई

ब्यावरSep 16, 2020 / 09:51 am

Bhagwat

व्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल

व्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल,व्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल,व्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल

ब्यावर. शहर के मुख्य बाजार में अस्थाई अतिक्रमण व बेतरतीब पार्किग की समस्या बनी है। इस व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले तीन दिन से प्रतिदिन अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। इसके तहत अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा। मुख्य बाजार में सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों पर नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ही मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
रसीद कटवाई, जब्त सामान छुडवाया

नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए सामान को व्यापारी रसीद कटवाकर ले जा रहे है। शुक्रवार को भी दिनभर सामान ले जाने का सिलसिला जारी रहा। व्यापारी मोटरसाइकिल एवं पैदल वापस सामान लेकर जा रहे है।
व्यवस्था में नहीं सुधार..

नगर परिषद की ओर से नियमित रुप से कार्रवाई किए जाने के बावजूद मुख्य बाजार में ठेले वालों की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। बेतरतीब ठेले वालों के खड़े रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या अब भी बनी है।

Home / Beawar / व्यवस्था का खेल, मंशा हुई फेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो