scriptसावो का दबाव, खरीदारी मजबूरी, अव्यवस्था ने बढ़ाई चिंता | beawar | Patrika News
ब्यावर

सावो का दबाव, खरीदारी मजबूरी, अव्यवस्था ने बढ़ाई चिंता

-मुख्य बाजार में नहीं हो रहा सुधार, आमजन को हो रही परेशानी, बेतरतीब पार्किग एवं अस्थाई अतिक्रमण ने बढ़ाया संकट

ब्यावरNov 28, 2020 / 09:39 pm

Bhagwat

सावो का दबाव, खरीदारी मजबूरी, अव्यवस्था ने बढ़ाई चिंता

सावो का दबाव, खरीदारी मजबूरी, अव्यवस्था ने बढ़ाई चिंता

ब्यावर. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार सामने आ रहा है। कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन सजग है।लोगों को जागरुक करने के लिए विविध कार्यक्रम चलाए जा रहे है। मुख्य बाजार में अव्यवस्था ने लोगों का संकट बढ़ा दिया है। मुख्य बाजार में बेतरतीब पार्किग एवं अस्थाई अतिक्रमण ने समस्या को बढ़ा दिया है। ऐसे में लोग चाहकर भी सामाजिक दूरी की पालना नहीं कर पा रहे है। मुख्य बाजार की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। शहर में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए वार्ड वार जागरुकता कार्यक्रम व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन दिनों सावों की धूम शुरु हो गई। एक साल से शादी समारोह नहीं होने से इन दिनों शादी समारोह का खासा दबाव है।जिनके परिवार व रिश्तेदारी में शादी है। उन्हें बाजार में आवश्यक सामग्री की खरीदारी की जानी है। ऐसे में बाजार आना ही है। बाजार में बेतरतीब पार्किग एवं अस्थाई अतिक्रमण हो रहा है। इसके अलावा ठेले वाले मनमर्जी से लाइन लगाकर खड़े हो जाते है। इससे लोगों को निकलने में खासी परेशानी हो रही है।

Home / Beawar / सावो का दबाव, खरीदारी मजबूरी, अव्यवस्था ने बढ़ाई चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो