script…और मच गई चीख पुकार | beawar | Patrika News

…और मच गई चीख पुकार

locationब्यावरPublished: Oct 20, 2021 02:37:33 pm

Submitted by:

Bhagwat

-पाली बॉर्डर सराधना के पास हुआ हादसा : घायलों को अमृतकौर चिकित्सालय में कराया भर्ती

...और मच गई चीख पुकार

…और मच गई चीख पुकार

ब्यावर. ब्यावर-पाली मार्ग पर पाली बॉर्डर सराधना के पास शुक्रवार शाम को एक रोडवेज बस ट्रेलर से जा भिडी। इससे बस में सवार एक सवारी की मृत्यु हो गई। जबकि बस में सवार 15 से अधिक सवारियां घायल हो गई। घायलों को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया। बस में करीब पचास सवारियां सवार थी। जिन सवारियों के चोटे नहीं लगी। उन्हें दूसरी बस में गंतव्य के लिए रवाना किया। सदर थाना पुलिस के अनुसार जयपुर रोडवेज डिपो की जयपुर-आबूरोड चलने वाली बस शुक्रवार शाम को ब्यावर से करीब साढे पांच पाली की ओर रवाना हुई। ब्यावर से करीब छह किलोमीटर दूर निकलते ही सराधना सरहद के पास रोडवेज बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बस एक एक हिस्सा रगड़ते हुए ट्रेलर के आगे हिस्से तक पहुंच गई। हादसा होने के साथ ही बस में कोहराम मच गया। खलासी साइड से बस ट्रेलर से सटी होने से सवारियों बाहर नहीं निकल सकी। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग दौडकर पहुंचे। घायलों को आगे के टूटे शीशे एवं इमरजेंसी दरवाजा खोलकर बाहर निकाले गए। बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि करीब पन्द्रह से अधिक घायल हो गए। घायलों को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने सदर व सेंदडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी ली। घायलों को निकालने में सेंदडा सरपंच रतनसिंह, संदीपसिंह, चेतन कतीरिया, गोपालसिंह सहित अन्य ने सहयोग किया। मामले की जानकारी मिलने पर ब्यावर आगार के यातायात प्रबंधक निरंजन शर्मा मौके पर पहुंचे। घायलों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाई।यह हुए घायलहादसे में रोडवेज बस में सवार मंजू देवी ( 55 ), लेखाराम ( 18), रंगलाल ( 25), ललिता ( 38), कालिंजर निवासी डाउसिंह (22 ), नरसिंह पुरा ब्यावर निवासी गणेशराम ( 41), नीतू चौहान (36), रायपुर निवासी सीता देवी (47), वंदना (26 ), मंजू (46 ), बदामी ( 49), भागीरथ (61), एवं तीन वर्षीय बालिका कुंवर सहित 15 से अधिक यात्री घायल हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो