scriptऔर बड़े उल्लू को देख ठहर गए कदम | beawar | Patrika News
ब्यावर

और बड़े उल्लू को देख ठहर गए कदम

पक्षियों पर भारी पड़ रही सर्दी, लगातार मिल रहे लाचार पक्षी-अजगर बाबा के थाने के पास घायलावस्था मे मिला उल्लू

ब्यावरJan 19, 2022 / 03:04 pm

Bhagwat

और बड़े उल्लू को देख ठहर गए कदम

और बड़े उल्लू को देख ठहर गए कदम

ब्यावर. शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सर्द हवाएं पक्षियों पर भारी पड रही है। इन दिनों घायल पक्षी सामने आ रहे है। इनमें सर्दी से लाचार पक्षी भी लगातार सामने आ रहे है। शहर के अजगर बाबा के थान के पास घायलावस्था में उल्लू मिला। जिसे जीव दया सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने पशु चिकित्सालय ले जाकर उपचार करवाया। जबकि मसूदा रोड पर एक एशियान कोयल घायलावस्था मिली। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया। जबकि उपपंजीयक कार्यालय के पास एक कबूतर घायलावस्था में मिला। जिसने बाद में दम तोड दिया।श्री जीव दया सेवा संस्था को शहर के सेंदडा रोड स्थित अजगर बाबा थान के समीप एक ऊल्लूके घायलावस्था में होने की सूचना नरेंद्र चौहान ने दी। सूचना मिलते ही जीव दया सेवा संस्था के अध्यक्ष लालचन्द सांखला एवं कपिल सेन मौके पर पहुंचे। उसे कालेज रोड स्थित पशु चिकित्सालय ले जाकर उपचार करवाया। डॉ. जावेद हुसैन ने घायल ऊल्लू का उपचार कर संस्था पदाधिकारियों को सुपुर्द किया। इसी प्रकार से मसूदा रोड स्थित एक डेयरी के पीछे एक एशियन कोयल मूर्छित अवस्था में संस्था अध्यक्ष लालचंद सांखला को मिली। जिसने उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड दिया। ज्ञात रहे के संस्था के पास 4 दिन पहले भी एक ऊल्लू घायल अवस्था मे मिला था जो कि संस्था के पास सुरक्षित है और उसका भी इलाज डॉ. जावेद हुसैन द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान संस्था सदस्य सचिन चौहान, क्षेत्रवासी मनीष सामरिया, बन्टी रावत, गोपाल व शिवराजसिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Beawar / और बड़े उल्लू को देख ठहर गए कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो