scriptरैली निकाली, सौपा ज्ञापन, कडी सजा दिलाने की मांग | beawar | Patrika News
ब्यावर

रैली निकाली, सौपा ज्ञापन, कडी सजा दिलाने की मांग

उपखंड अधिकारी को ही ज्ञापन देने एक घंटे तक अडे रहे, समझाइश के बाद माने, जामा मस्जिद से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक निकाली रैली, नारेबाजी करते हुए पहुंचे उपखंड अधिकारी कार्यालय, उपखंड कार्यालय के बाहर बैठ
 

ब्यावरJun 10, 2022 / 09:28 pm

Bhagwat

रैली निकाली, सौपा ज्ञापन, कडी सजा दिलाने की मांग

रैली निकाली, सौपा ज्ञापन, कडी सजा दिलाने की मांग

ब्यावर. इस्लामिया इन्तेजामिया ओकाफ व जामा मस्जिद के तत्वावधान में शुक्रवार को मुस्लिम समाज की ओर से रैली निकालकर उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में भाजपा के नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा मोहम्मद साहब पर आपतिजनक बात कहने पर आक्रोश जताते हुए गिरफ्तार करने एवं इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन देने के दौरान उपखंड अधिकारी के मौजूद नहीं होने पर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया एवं उपखंड अधिकारी को ही ज्ञापन देने के लिए अड गए। इससे करीब एक घंटे तक माहौल् गरमाया रहा। समाज के लोग नारेबाजी करते रहे। उपखंड अधिकारी के राजकीय कार्य से बाहर होने के चलते समझाईश के बाद आक्रोश जता रहे लोग माने एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को ज्ञापन सौपा। इस दौरान भी नारेबाजी कर खासा आक्रोश जताया। समाज के ही लोग आक्रोश जता रहे लोगों को समझाकर रवाना करवाया। भाजपा की नुपूर शर्मा एवं नवीन जिंदल की ओर से मोहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के बारे में आपतिजनक टिप्पणी करने के विरोध में समाज के लोग जामा मजिस्द से रैली के रुप में रवाना हुए। समाज के लोग झंडे लिए नारे बाजी करते हुए नगर परिषद मार्ग, भगत चौराहा, शहर पुलिस थाना होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। रैली में नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथों में बैनर, झंडे व तख्तियां लिए लोग चल रहे थे। इस दौरान इस्लामिया इन्तेजामिया ओकाफ व जामा मस्जिद के नायब सदर इस्माइल दाऊदी, सचिव अब्दुल रशीद, पार्षद अब्दुल मजीद कुरैशी, सलीम खान, मोहम्मद अकील, फारुख मुंशी, अब्दुल लतीफ, रजा अहमद, मुनिर अजरत सिलावट, अब्दुल रऊफ, सलीम मंसूरी अन्य मौजूद रहे। रैली के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, शहर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, सदर थानाधिकारी चेनाराम, जवाजा थानाधिकारी मानवेन्द्रसिंह सहित पुलिस जाबता तैनात रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो