scriptअब यहाँ लगेगी चौपाटी | beawar : chaupati shifted | Patrika News
ब्यावर

अब यहाँ लगेगी चौपाटी

पुलिस मौजूदगी में हटवाए वाहन

ब्यावरJul 31, 2019 / 06:48 pm

tarun kashyap

beawar

अब यहाँ लगेगी चौपाटी


ब्यावर. पुराने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में बुधवार से विधिवत तरीके से
चौपाटी को शिफ्ट किया गया। बुधवार सुबह ही नगरपरिषद दस्ते ने पुलिस की
मौजूदगी में यहां खड़े वाहनों को हटवाया। चौपाटी के लिए निर्धारित किए गए
स्थान के चारों ओर पुलिस बेरिकेटिग लगा दी। कीचड़ को हटाने के लिए मिट्टी
डालकर समतलीकरण किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस
दौरान टैक्सी संचालकों ने विरोध दर्ज करवाकर नाराजगी जाहिर की। नगर परिषद
व पुलिस प्रशासन ने उन्हें निर्धारित स्थान पर ही खड़़े रहने के लिए
हिदायत दी। नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्रसिंह, शहर थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह
हाडा सहित पुलिस जाब्ता बुधवार सुबह पुराने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में
पहुंचा। नगर परिषद दस्ते व पुलिस ने इन वाहनों को मौके से हटवा दिया। इस
दौरान टैक्सी संचालकों ने सालों से स्टैंड होने का दावा करते हुए विरोध
दर्ज कराया। नगर परिषद प्रशासन ने व्यवस्था के अनुरुप ही खड़े रहने व
बेतरतीब पार्किग कर अव्यवस्था नहीं करने के लिए चेताया। नगर परिषद ने
मौके पर लाइनिंग करवा दी। इसके बाद इस स्थान का समतलीकरण करने के लिए
बरडा डालने का काम शुरु किया गया। ट्रेक्टर-ट्रॉली से बरडा डालने के साथ
ही जेसीबी के सहयोग से उसका समतलीकरण किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार शाम
को ही नगर परिषद ने यहां पर चौपाटी की शुरुआत करवा दी थी। मौके पर कीचड़
को हटाने के लिए बुधवार को मिट्टी डालकर समतलीकरण का कार्य किया गया।
सज गई नई चौपाटी
नगर परिषद की ओर से पुराने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में बहुमंजिला
व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बनाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है। लम्बे समय से
यह योजना अटकी हुई है। एेसे में फिलहाल यहां पर चौपाटी का स्थान तय किया
गया। यहां पर चौपाटी शुरु होने से इस परिसर में होने वाली गंदगी से निजात
मिलेगी। इसके साथ ही मुख्य मार्ग से चौपाटी हट जाने से आवागमन भी बाधित
नहीं होगा।
बार-बार बदलती रही चौपाटी
चौपाटी पूर्व में सनातन स्कू ल चौराहा पर लगती थी। वहां पर यातायात का
दबाव बढऩे पर इसको नगर परिषद मार्ग पर शिफ्ट किया गया। यहां पर भी आवागमन
की स्थिति बिगडऩे पर इसको मिशन ग्राउंड के सामने शिफ्ट किया गया। वाहनों
का जमघट लगने से यह दुर्घटना जोन बन गया। एेसे में चौपाटी को रेलवे
स्टेशन के पास शिफ्ट किया गया। वहां पर भी यहीं स्थिति होने पर आखिरकार
चौपाटी को पुराने प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में शिफ्ट किया गया।

Home / Beawar / अब यहाँ लगेगी चौपाटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो