scriptcrime news : नहीं लगा सुराग, टीमें दे रही अलग-अलग जगह दबिश | beawar jewellary shop theft | Patrika News
ब्यावर

crime news : नहीं लगा सुराग, टीमें दे रही अलग-अलग जगह दबिश

सर्राफा व्यवसायी के चोरी का मामला, तीन टीमों का अलग-अलग शहरों में दौरा

ब्यावरOct 23, 2019 / 07:53 pm

tarun kashyap

नहीं लगा सुराग, टीमें दे रही अलग-अलग जगह दबिश

crime news :

ब्यावर. सरावगी मोहल्ला स्थित सर्राफा की दुकान से हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस आरोपित का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। पड़ताल में पुलिस को कुछ जानकारियां हासिल हुई है। इन अपुष्ट जानकारियों को पुलिस पुष्ट करने में लगी है। चोरी के दौरान उपयोग में लिया गया वाहन भी चुराया हुआ था। जबकि पुलिस को एक कार भी खड़ी मिली है। पुलिस इस कार के बारे मे जानकारी जुटा रही है। शहर थाना पुलिस के अनुसार सर्राफा व्यापारी दिलीप की दुकान का ताला तोड़कर करोड़ों का माल चोर चुराकर ले गए। चोरी की जानकारी लगने पर मौके पर बडी संख्या भीड एकत्र हो गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य उठाए। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने तीन दल गठित किए है। यह दल अलग-अलग शहरों में पड़ताल कर रहे है। पुलिस को एक कार भी खड़ी मिली। प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि यह कार भी चोरी की एवं वारदात में उपयोग किया। आरोपित ही इस कार को छोडकर अन्य वाहन से भाग छूटे।गत साल भी हुई थी वारदातगत साल भी धनतेरस की रात को एक सर्राफा के साथ करीब बीस लाख के जेवर लूट कर ले गए। यह आरोपित भी कार में सवार होकर ही आए थे। एक साल बीत जाने के बावजूद इस मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। गत साल धनतेरस की रात्रि को सर्राफा राजू वर्मा परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ दुकान मंगल कर घर की ओर रवाना हुए। सेंदडा रोड स्थित एक होटल से एक कार उनका पीछा करने लगी। रास्ते में कट मारकर मोपेड पर सवार सर्राफा को गिरा दिया। उसके हाथ से जेवर से भरा बैग लेकर भाग छूटे। इस वारदात का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

Home / Beawar / crime news : नहीं लगा सुराग, टीमें दे रही अलग-अलग जगह दबिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो