scriptपरीक्षा से पहले प्रबन्धन की ‘परीक्षा | management has to give exam before exams | Patrika News
ब्यावर

परीक्षा से पहले प्रबन्धन की ‘परीक्षा

सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय

ब्यावरDec 01, 2018 / 03:31 pm

tarun kashyap

-सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय

सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय


सुनिल जैन
ब्यावर. राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय में परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संया 18000 के पार पहुंच चुकी है। इतनी संया में आवेदन आने से परीक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम देना कॉलेज प्रबन्धन के लिए न केवल चुनौती बल्कि परेशानी का सबब बन गया है, हालाकिं प्रबन्धन ने एक शिट में करीब 1500 विद्यार्थियों की व्यवस्था करने के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है। महाविद्यालय में अब तक कुल 18446 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।इसमें स्नातक स्तर पर नियमित विद्यार्थियों की संया 2742 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर नियमित विद्यार्थियों की संया 555 है।स्नातक स्तर पर एक्स स्टूडेन्टकी संया 106 और स्वयंपाठी विद्यर्थियों की संया 10614 है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर स्तर पर एक्स स्टूडेन्टकी संया 16 और स्वयंपाठी विद्यर्थियों की संया 4142 है।
छह हजार से ज्यादा होंगे बाहर
महाविद्यालय में गत वर्ष करीब 17 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया और इसमें से करीब पांच हजार विद्यार्थियों को एसडी कॉलेज के बाहर परीक्षा देने जाना पड़ा।इसमें छात्राओं के लिए वद्र्धमान कॉलेज और डीएवी कॉलेज शामिल थे, वहीं छात्रों को पीसांगन व आसीन्द कॉलेज आवंटित किए गए। उमीद है कि इस बार महाविद्यालय में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब छह हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को बाहर अन्य कॉलेज में परीक्षा देने जाना पड़ेगा।इसका कारण परीक्षा के लिए यहां पर व्यवस्था नहीं होना है।
परीक्षार्थी : एक नजर
बीए प्रथम वर्ष 4969
बीए द्वितीय वर्ष 2926
बीए तृतीय वर्ष 2618
बीए (ऑनर्स) प्रथम वर्ष 48
बीए (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष 19
बीए (ऑनर्स) तृतीय वर्ष 25
बीए (एडिशनल) परीक्षा 154
बीकॉम प्रथम वर्ष 542
बीकॉम द्वितीय वर्ष 437
बीकॉम तृतीय वर्ष 469
बीएसी प्रथम वर्ष 692
बीएसी द्वितीय वर्ष 209
बीएसी तृतीय वर्ष 424
एमए पूर्वाद्ध व उतराद्र्ध 4788
कुल परीक्षार्थी 18446

Home / Beawar / परीक्षा से पहले प्रबन्धन की ‘परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो